शिवपुरी ब्यूरो। स्व. जयकिशन शर्मा की स्मृति में द्वितीय बार जिला स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ चौथे दिन का पहला मुकाबला पुलिस एकादश एवं एसएससी पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। एसएससी स्कूल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 122 रन बनाए। जिसमें शानदार बल्लेबाजी करते हुए अजीत सिंह सरदार ने शानदार बल्लेबाजी कर 17 गेंदों पर 53 रन बनाए।
जवाब में पुलिस की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए मात्र 88 रनों पर सिमट गई और इस तरह से यह मैच एसएससी पब्लिक स्कूल ने जीत कर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राघवेन्द्र गौतम जनअभियान परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष और पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त रहे, उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि शरीर को निरोगी बनाने के लिए खेल बहुत जरूरी हैं, जिससे शरीर स्वस्थ्य रहता हैं इतना ही नहीं खेलों से मानसिक विकास भी होता हैं।
खिलाड़ी अपना अच्छा प्रदर्शन करें जिससे प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता हैं और शिवपुरी ही नहीं प्रदेश स्तर पर अपना नाम रोशन कर शिवपुरी का नाम देश और प्रदेश की सूचियों में दर्ज करा सफलता प्राप्त करें।वहीं आज के दिन का दूसरा मुकावाला शिवपुरी क्रिकेट अकेडमी और कॉमरेट क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।
जिसमें कॉमरेड क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 123 रन बनाए और 124 रनों का लक्ष्य रखा। जिसमें विक्की और तपेश ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए विक्की ने 43 रनों का योगदान दिया। वहीं तपेश ने 41 रनों का योगदान दिया। 124 रनों का पीछा करते हुए शिवपुरी क्रिकेट अकेडमी की टीम ने मात्र 105 रन ही बना सकी और पूरी टीम ऑल आउट हो गई और इस तरह 18 रनों से यह मैच जीत कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
आज के इस मैच के वहीं दूसरे मैच के मुख्य अतिथि श्रीमती रंजना सिंह कुशवाह परिवहन अधिकारी शिवपुरी रही। जिन्होंने दूसरे मैच की दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया और शुभकामनाएं दी। सभी अतिथियों स्वागत लालू शर्मा पत्रकार द्वारा किया गया।
वहीं दूसरे मैच का पुरूस्कार सांसद प्रतिनिधि राकेश सांवलदास गुप्ता, यशपाल रावत, रमेश रावत, भूपेन्द्र रावत, मणिका शर्मा इन सभी के द्वारा दिया गया। एक्पायर रोहित लोड, भानू मांझी, हनी, वहीं स्कॉर्रर अभिषेक धाकड़, कॉमेंटर के रूप में गिरीश मिश्रा मामा, शिवपुरी खेल विभाग कार्डिनेटर कमल सिंह बाथम शेरा ने की।
समस्त अतिथियों का स्वागत लालू शर्मा पत्रकार एवं इस अवसर पर, बृजेश सिंह तोमर, किरण कुमार शर्मा, राजकुमार शर्मा, नेपाल बघेल, विवेक वर्धन शर्मा, दुर्गेश शर्मा टोरिया, गजानंद उपाध्याय भूरा, जैकी खान, गुड्डू खान आदि लोग उपस्थित थे।