SHIVPURI NEWS - टूटे हुए दांत लेकर SP के पास पहुंची महिला, पुलिस वालों ने बेल्टों से मारा

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही हैं जहां आज एक महिला अपने पति के साथ शिकायत लेकर पहुंची कि हमारे पड़ोसी के यहां मेरा बेटा हरी मिर्ची लेने के लिए गया था वहीं पड़ोसी बोला कि तेरा बाप रख गया हैं क्या यहां पर मिर्ची और मेरे बेटे के साथ लात-घूसों से मारपीट कर दी। वहीं बताया जा रहा हैं पड़ोसी ने महिला के साथ भी मारपीट की हैं और उसे दांत तोड़ दिये। इसी संबंध में महिला का पति पोहरी थाना शिकायत लेकर पहुंचा तो पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की,और उसके पति के साथ भी पुलिस वालों ने बेल्ट से मारपीट कर दी।

जानकारी के अनुसार उदयसिंह जाटव पुत्र लालाराम जाटव निवासी ग्राम सलौदा तहसील व थाना पोहरी ने बताया कि 13 जनवरी 2025 को दोपहर के 3:00 बजे की बात है कि मैं घर-गृहस्थी का सामान लेने शिवपुरी आया था और मेरा बेटा विक्की जाटव, अपने कृषि फार्म स्थित ग्राम सौदा तहसील पोहरी में फसल की रखवाली कर रहा था कि पड़ोसी फार्म पर मुनीम का कार्य करने वाले रवि गुर्जर पुत्र नरेश गुर्जर निवासी ग्राम डभकाचौंदी ग्वालियर हाल निवासी ग्राम सालौदा के यहां हरी मिर्ची मांगने चला गया था।

जिसके बाद वह मेरे बेटे से बोला कि तेरा बाप रख गया हैं क्या मिर्ची, तथा गालियां देने से मना किया तो उसकी लात-घूंसों व थप्पड़ो से बुरी तरह मारपीट की और उसको पकड़कर घर लाया जहां पर मेरी पत्नी ममता जाटव अकेली थी तब पत्नी ने कहा कि क्या बात है तो उक्त रवि मेरी पत्नी से गाली गलौज करने लगा और मेरे बेटे की पुनः मारपीट करने लगा जब पत्नी बचाने गई तो पत्नी के साथ मारपीट कर दी जिससे उसके ऊपर के 4 दांत टूट गये और जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। उक्त घटना के समय दामो जाटव एवं कुलदीप जाटव निवासीगण सलोदा आ गये थे जिन्होंने घटना देखी है व उनको बचाया।

पोहरी थाना पुलिस ने नहीं की शिकायत दर्ज,बल्कि की युवक के साथ मारपीट

यह कि इसके बाद मैंने 100 डायल पुलिस को सूचना दी एवं 181 पर शिकायत दर्ज कराई इसके बाद रात 10-11 बजे पुलिस पहुंची और हमें थाने पर लाई जहां पर मेरे व परिवार के सदस्यों द्वारा पुलिस को संपूर्ण घटना बताई लेकिन हमारी रिपोर्ट दर्ज न करते हुए थाना पोहरी में पदस्थ दरोगा प्रकाश व अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा मेरी लात-घूंसों व बेल्टो से मारपीट कर दी और जबरदस्ती राजीनामा कर हमको थाने से भगा दिया।

जिसके बाद 17 जनवरी 2025 को मैं अपने घर पर गया तो देखा मेरे खेत में खड़ी फसल को रवि गुर्जर द्वारा मवेशियों से उजाड दिया और मेरी लाइट को काट दिया जिससे खेत में खड़ी फसल सूखकर नष्ट हो रही है जब मैंने लाइट देने को कहा तो मुझे व परिवार के सदस्यों को जान से मारने की व झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।