शिवपुरी। शिवपुरी शहर में शनिवार को शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने यातायात जागरूकता रथ, हेलमेट रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि प्रति वर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर यातायात पुलिस द्वारा अलग अलग जागरूकता कार्यक्रम किए जाते है इसी दौरान शनिवार को यह यातायात जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिसके बाद स्कूली बच्चों के साथ कुछ गेम्स और अलग अलग एक्टिविटी भी कराई जाएंगी।
यातायात जागरूकता रथ के साथ हेलमेट रैली भी निकाली गई जो कि शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए शिवपुरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर हेलमेट रैली का समापन भी किया जाएगा।