SHIVPURI NEWS - M&M क्रिकेट टूर्नामेंट कप में विजेता बनी अमन पब्लिक स्कूल की टीम

Bhopal Samachar

पोहरी। पोहरी एलएसजीके कॉलेज ग्राउंड में एम एंड एम क्रिकेट कप  टूर्नामेंट का 25 दिसम्बर से शुभारम्भ हुआ जिसका समापन शुक्रवार को अमन पब्लिक स्कूल टीम के विजेता बनने के साथ हुआ। फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक कैलाश कुशवाह मौजूद रहे बही विशिष्ट अतिथि के रूप में संजय अवस्थी सरपंच भटनावर,मोहर सिंह धाकड़ सरपंच बगवासा मौजूद रहे।

टूर्नामेंट का फायनल मुकावला अमन पब्लिक स्कूल व स्टार इलेवन के बीच खेला गया जिसमे  पहले टॉस जीतकर स्टार इलेवन ने बेटिंग की ओर नतीजन 119 का स्कोर खड़ा किया जिसके मुकावले में अमन पब्लिक स्कूल की टीम ने आखरी ओवर में स्कोर का पीछा करते हुए अहम जीत दर्ज की।
जहा विजेता टीम अमन पब्लिक स्कूल को विधायक कैलाश कुशवाह ने प्रथम पुरुस्कार ओर शील्ड प्रदान की।

कार्यक्रम के दौरान शिक्षक शैलेन्द्र धाकड़ ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए खिलाड़ियों को खेल भावना की नसीहत देते हुए कहा कि प्रतियोगिता में अलग-अलग क्षेत्रों के खिलाड़ियों को एक दूसरे से मिलने का अवसर मिलता है। इससे उनमें आपसी मेल-जोल की भावना का भी विकास होता है।

उन्होंने कहा कि खेल हमें युवा शक्ति,युवा एकता का महत्व तथा मित्रता एवं अनुशासन सिखाते हैं। युवाओं को खेल के साथ शिक्षा तथा समाज एवं देश हित में आगे आने को प्रेरित किया। युवा लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर कार्य करें, तो ही देश की प्रगति सुनिश्चित की जा सकती है।

वही शेलेन्द्र धाकड़ ने कहा कि सिर्फ उनको उचित मंच की जरूरत है जो क्षेत्र में हो रहे इस प्रकार के आयोजन से खिलाड़ी आगे निकलकर आ सकते है।इस दौरन बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।