SHIVPURI NEWS - भाजपा मंडल अध्यक्ष की JCB अवैध खनन करते हुए पकड़ी

Bhopal Samachar

नरवर। नरवर में कृषि मंडी के पीछे अवैध रूप से खनन कर रहे एक जेसीबी व ट्रैक्टर को खनिज विभाग की टीम ने जब्त किया है। अवैध खनन करते हुए जो जेसीबी पकड़ी गई है, वह भाजपा के मंडल अध्यक्ष की बताई जा रही है। पुलिस ने भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित एक अन्य के खिलाफ कार्रवाई कर जेसीबी व ट्रैक्टर को जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में रखवा दिया है।

जानकारी के अनुसार खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास को रविवार को सूचना मिली कि नरवर में कृषि उपज मंडी के पीछे सरकारी जमीन पर लगातार अवैध खनन किया जा रहा है। इसी क्रम में माफिया रविवार सुबह से ही जेसीबी व ट्रैक्टर लगाकर सरकारी जमीन को खोद रहे हैं।

सूचना पर खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास मय दल बल के मौके पर पहुंचे, जहां पर उन्हें जेसीबी व ट्रैक्टर अवैध रूप से मुरम का खनन करते हुए मिले। अमले ने जेसीबी और ट्रैक्टर को जब्त कर थाने में रखवा दिया है।

खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास के अनुसार जेसीबी मालिक नारायण कुशवाह के खिलाफ प्रकरण तैयार कर जेसीबी व ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में थाने में रखवा दिया गया है। बताया जा रहा है कि उक्त खनन नरवर ग्रामीण के भाजपा मंडल अध्यक्ष नारायण बघेल द्वारा करवाया जा रहा है।

विवाद बढ़ा तो नहीं हो सकी पैमाइश

स्थानीय सूत्रों की मानें तो भाजपा नेता की जेसीबी अवैध खनन करते हुए जब्त किए जाने के उपरांत मौके पर विवाद की स्थिति निर्मित होने लगी। वहीं दूसरी ओर अधिकारियों पर भी प्रेशर पॉलिटिक्स होने लगी।

इस कारण मौके पर अवैध खनन की पैमाइश नहीं हो सकी। वहीं खनिज निरीक्षण का कहना है कि मौके पर कुछ ऐसे हालात बन गए थे कि माप तौल नहीं हो पाई। टीम अगले वर्किंग डे में मौके पर जाकर अवैध खनन की पैमाइश कर अर्थदंड की राशि निर्धारित करेगी।