SHIVPURI NEWS - पोहरी में JCB से प्रशासन ने तोड़ी 8 दुकानें, अवैध रूप से बनाई गई थी, कीमत 1 करोड़

Bhopal Samachar

पोहरी। खबर शिवपुरी जिले के पोहरी कस्बे की हैं जहां आज शुक्रवार को प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए करोड़ों रुपये की सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया गया। एसडीएम मोतीलाल अहिरवार के निर्देश पर तहसीलदार निशा भारद्वाज ने राजस्व टीम, नगर परिषद और पुलिस बल के साथ मिलकर सोनीपुरा गांव में अवैध रूप से बनाई जा रही 8 दुकानों को जमींदोज किया।

जानकारी के अनुसार पिपरघार निवासी प्रभु चिडार पोहरी-शिवपुरी मैन रोड पर 0.07 हेक्टेयर जमीन में 10x40 वर्ग फीट की 8 पक्की दुकानों का निर्माण कर रहे थे। प्रशासन ने जेसीबी मशीन से सभी निर्माण को तोड़ दिया। अधिकारियों के अनुसार इस प्राइम लोकेशन पर स्थित जमीन की कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।