शिवपुरी। जिले में वर्तमान में 18986 मीट्रिक टन खाद उपलब्ध है। जिसमें 4935 मैट्रिक टन यूरिया, 1358 मैट्रिक टन डीएपी, 1186 मैट्रिक टन एनपीके, 11180 मैट्रिक टन एसएसपी, 327 मैट्रिक टन एमओपी उपलब्ध है।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक ने बताया कि जिले में 1 अक्टूबर से आज दिनांक तक 84067 मैट्रिक टन खाद वितरण हो चुका है। जिसमें 36982 मैट्रिक टन यूरिया, 16518 मैट्रिक टन डीएपी, 15322 मैट्रिक टन एनपीके, 14863 मैट्रिक टन एसएसपी, एवं 382 मैट्रिक टन एमओपी है।
आज 1 जनवरी को आई.पी.एल यूरिया की रैक लगी है, जिससे 1550 मैट्रिक टन यूरिया जिले को प्राप्त होगा। अतः जिले में उर्वरक पर्याप्त मात्रा निजी एवं सरकारी केंद्रों पर भंडारित है अतः किसान भाई आवश्यकतानुसार उर्वरकों का उठाव कर सकते है।