SHIVPURI NEWS - अवैध कॉलोनी के मामले में राजीव गुप्ता और उपेन्द्र सिंह पर होगी FIR

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी एसडीएम उमेश कौरव द्वारा ग्राम रातौर एवं सिंहनिवास में अवैध कॉलोनी काटने वाले कालोनाइजरों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जाने का आदेश किया है। एसडीएम शिवपुरी ने बताया कि ग्राम रातौर स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 1975/1, 1995/2, 1978/2, 1977/2 कुल किता 4 कुल रकवा 0.540 हेक्टेयर पर राज रियल एस्टेट डेवलपर्स के राजीव गुप्ता पुत्र रमेश चंद गुप्ता एवं ग्राम सिंहनिवास स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 1150/1/2/2/2 रकवा 0.1672 हेक्टेयर पर है।  

उक्त सर्वे नंबरो पर उपेन्द्र सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह यादव निवासी पुरानी शिवपुरी के द्वारा बगैर सक्षम स्वीकृति के अवैध कालोनी का निर्माण किया गया है। न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी शिवपुरी में प्रचलित प्रकरणों में एसडीएम उमेश कौरव ने दोनों प्रकरणों में अवैध कॉलोनाइजर राजीव गुप्ता पुत्र रमेश चंद गुप्ता निवासी हनुमान कालोनी एवं उपेन्द्र सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह यादव निवासी पुरानी शिवपुरी पर मामला दर्ज करने के आदेश दिए है।

इन दोनो के खिलाफ  आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने एवं 10- 10 हजार रुपये के जुर्माना अधिरोपित करते हुए जनपद पंचायत शिवपुरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को अवैध कॉलोनाइजरों के खिलाफ संबंधित पुलिस थाने में एफआइआर कराने के लिए निर्देशित किया गया।