शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सहकारी बैंक में हुए 80 करोड़ घोटाले के कारण बैंक कंगाल जा चुका है। खाताधारकों का पैसा लॉक हो चुका है। इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। बैंक खाता धारक को 2 हजार रुपए से विड्रॉल नही करने देता है।
खाताधारकों ने किसी मुसीबत या अपने बेटे या बेटी की शादी करने के लिए बैंक में पैसा जमा किया था लेकिन घोटाले के कारण बैंक कंगाल हो गया,इसी कंगाल बैंक के बैंकिंग सिस्टम से परेशान एक बेटी का पिता कलेक्टर से गुहार लगाने पहुंचा था परेशान पिता के कहना था कि मेरे और मेरी बेटी के खात में पैसा जमा है लेकिन बैंक पैसा नही दे रहा है। आने वाली 9 फरवरी को बेटी की शादी है अब वह कैसे हो होगी।
मंगलवार को राजू शर्मा अपनी बेटी की शादी के लिए जमा की गई राशि को लेकर कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे। उन्होंने अपनी परेशानी सुनाते हुए बताया कि सहकारी बैंक में उनकी बेटी के खाते में 1.61 लाख रुपए और उनके खाते में 48 हजार रुपए जमा हैं। लेकिन बैंक घोटाले के कारण उन्हें ये राशि नहीं मिल पा रही है।
6 फरवरी को है बेटी की शादी
राजू ने बताया कि 6 फरवरी को उनकी बेटी की शादी होनी है। जिसके लिए उन्होंने 93 हजार रुपए का सामान भी बुक करा लिया है। लेकिन घोटाले के कारण उन्हें पैसे नहीं मिल पा रहे हैं। राजू ने कहा कि अगर उन्हें पैसे नहीं मिले तो उनकी बेटी की शादी टूट भी सकती है।
मुख्यमंत्री से मांगी मदद
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस मुद्दे को उठाया है और मुख्यमंत्री से मदद की मांग की है। सिंधिया ने सहकारी बैंक घोटाले के कारण जिले में कई लोगों का इलाज रुकने और कई शादियां टूटने की चिंता जताई है। उन्होंने शिवपुरी कलेक्टर का पत्र मुख्यमंत्री मोहन यादव को भेजकर आर्थिक सहायता की मांग की है। सिंधिया ने पत्र में 142.31 करोड़ रुपए की अंशपूंजी, 14.46 करोड़ ब्याज माफी योजना, और 70 करोड़ रुपए की सहायता राशि की मांग की है।