नरवर। शिवपुरी जिले के तहसील नरवर अंतर्गत नगर परिषद मगरौनी स्थित बीसीसी क्रिकेट ग्राउंड का सीमांकन करने के लिए कलेक्टर के आदेश पर एक टीम गठित की गई थी। मगरौनी के खेल मैदान का सीमांकन ईटीएस (इलेक्ट्रॉनिक टोटल स्टेशन) मशीन से करने के निर्देश दिए गए थे।
करैरा विधायक रमेश प्रसाद खटीक द्वारा खेल मैदान के सीमांकन की मांग की गई थी। इसके बाद कलेक्टर ने सीमांकन के लिए आठ अधिकारियों की टीम बनाई। दल प्रमुख नायब तहसीलदार संतोष धाकड़ को बनाया गया।
हालांकि, 9 जनवरी 2025 को निर्धारित समय पर सीमांकन स्थल पर नरवर एवं करेरा से राजस्व कर्मचारी पहुंचे। मगर गठित टीम का जिले से कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा।
प्रमुख मुद्दे:
सीमांकन कार्य के लिए गठित टीम मैं जिले की टीम मौके पर नहीं पहुंची।
कलेक्टर के आदेश का पालन नहीं हुआ।
मगरौनी खेल मैदान का नक्शा जियो-रेफरेंस नहीं होने के कारण सीमांकन में देरी हो रही है।
स्थानीय प्रतिक्रिया:
विधायक रमेश खटीक ने कहा कि प्रशासन की यह लापरवाही खेल प्रेमियों के साथ अन्याय है। वहीं, स्थानीय लोग इस मामले में कलेक्टर से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस घटना से प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। अब देखना होगा कि कलेक्टर इस पर क्या कदम उठाते हैं।