शिवपुरी। शिवपुरी शहर के वार्ड क्रमांक 9 में स्थित कुशवाह मोहल्ले में रहने वाले लोग इस कडकडाती ठंड में जल संकट का सामना कर रहे है। जल संकट के खात्मे के लिए वह नगर पालिका ऑफिस पहुंचे ना तो उन्हें सीएमओ मिले और ना ही नगर पालिका अध्यक्ष,इस कारण वही नगर पालिका अध्यक्ष के चपरासी को ही अपना आवेदन सौंपा आए।
नगर पालिका पहुंची महिलाओं का कहना है कि उनके बोर में पाइप फूट चुके हैं। ऐसे में पूरा पानी लीक हो रहा है, इस कारण उनके बोर से पानी का प्रेशर नहीं मिल पा रहा है। इसके अलावा पाइप भी कम हैं। उनका कहना है कि उन्हें बताया गया है कि बोर में करीब तीन से चार पाइप बढ़ना है, लेकिन वह पाइप नहीं बढ़ाए जा रहे हैं न तो पार्षद सुनवाई कर रहे हैं और न ही नगर पालिका। इसी का परिणाम है कि उन्हें खुद नगर पालिका तक आना पड़ा। नगर पालिका में भी न तो सीएमओ मिले और न अध्यक्ष गायत्री शर्मा। नपाध्यक्ष के केबिन के बाहर बैठे चपरासी को अपनी समस्या से संबंधित आवेदन सौंपा और उसी के मार्फत अध्यक्ष से समस्या के समाधान की गुहार लगाई है।
महिलाओं ने नपाध्यक्ष सहित सीएमओ से समस्या के समाधान की गुहार लगाई है, ताकि उन्हें कड़कड़ाती ठंड में पानी की तलाश में यहां से वहां न घूमना पड़े। महिलाओं के अनुसार रोड पार से मड़ीखेड़ा जलावर्धन योजना की लाइन गुजरी है, उसमें से भी वार्डवासियों को कनेक्शन नहीं दिए जा रही हैं। अगर उक्त लाइन में से वार्ड के लोगों को कनेक्शन मिल जाएं तो उनकी समस्या का काफी हद तक समाधान हो सकता है। इसके अलावा क्षेत्र में रोजाना सफाई नहीं किए जाने का आरोप भी महिलाओं द्वारा लगाया गया है।
इनका कहना है
मैं बोर के पाइपों को लेकर पिछले तीन माह से नगर पालिका में शिकायत दर्ज करवा रही हूं। वहां हर दूसरे महीने सफाई दरोगा और कर्मचारी बदले जा रहे हैं, इस कारण सफाई की समस्या बनी हुई है। लेकिन कोई सुनने वाला ही नहीं है, इस कारण जनता सकी समस्याओं का समाधान मुश्किल हो गया है। रितु डिंपल जैन, पार्षद वार्ड-9