SHIVPURI NEWS - विधायक कैलाश बोले भर्ती की जांच हो, CMO ने कहा एक भी भर्ती नहीं हुई

Bhopal Samachar

पोहरी। पोहरी नगर परिषद की साधारण सभा की 11वीं बैठक मंगलवार को संपन्न हुई। बैठक में पहुंचे पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह पहुंचे। बैठक में आउटसोर्सिंग से होने वाली कर्मचारियों की भर्ती, जल प्रदाय व्यवस्था सहित कागजों में हुए विकास कार्यों में किए गए। भ्रष्टाचार जैसे कई बिंदुओं पर विवाद की स्थिति निर्मित हुई।

बैठक के उपरांत विधायक कैलाश कुशवाह ने कहा कि मैं पहली बार नगर परिषद की बैठक में आया हूं। मैंने जो कुछ यहां देखा है, उसे देखकर तो यह स्पष्ट नजर आ रहा है कि यहां की स्थिति डांवाडोल है। यही समझ नहीं आ रहा है कि यह नगर परिषद है या फिर पंचायत। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वह अब स्वयं भी नगर परिषद पर पार्षदों की कमेटी बनाकर नजर रखेंगे। नगर परिषद में व्यवस्थित विकास की ओर प्रयास करेंगे।

आउटसोर्सिंग से भर्ती पर विवाद
परिषद की बैठक में आउटसोर्सिंग से की जा रही कर्मचारियों की भर्ती सहित इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रही कर्मचारियों के कथित नामों की सूची को लेकर पार्षदों ने सीएमओ को घेरने का प्रयास किया। इस पर सीएमओ ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि वर्तमान में सिर्फ 42 कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने की कार्रवाई की गई है। जो सूची बहुप्रसारित हो रही है, वह फर्जी है। एक भी कर्मचारी की भर्ती नहीं हुई है।

रही बात आउट सोर्स भर्ती के लिए एजेंसी के चयन की तो उसकी चयन प्रक्रिया की जांच कराने की बात विधायक ने कही है। उनका कहना है कि यह स्पष्ट करें कि क्या एजेंसी चयन के लिए ऑनलाइन विज्ञप्ति निकाली गई अथवा ऑफलाइन चयन किया गया है। अगर नियम विरूद्ध काम हुआ हो तो संबंधितों पर वैधानिक कार्रवाई की जाए।

कागजों में हुए कार्यों की दस दिन में हो जांच, करें कार्रवाई

विधायक कैलाश कुशवाह ने सीएमओ राघवेंद्र पालिया को निर्देशित किया है कि वह कमेटी बनाकर दस दिन में जब से नगर परिषद बनी है, तब से नगर परिषद में कराए गए विकास कार्यों की जांच कराएं।

इसके अलावा जो विकास कार्य सिर्फ कागजों में कराए गए हैं, उन विकास कार्यों की सूची बनाकर संबंधित पर एफआईआर करवाएं। इसके साथ ही उन्होंने अल्टीमेटम भी दिया है कि अगर वह दस दिन में ऐसा करने में अक्षम रहे तो वह खुद अपने हिसाब से कमेटी बनाएंगे और विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए धरातल पर जाएंगे।

यह भी रहा खास
• वार्ड 14 के पार्षद ने पुजारी भर्ती को लेकर कहा कि जब धार्मिक स्थल ही स्पष्ट नहीं है तो पुजारी भर्ती किस आधार पर की जाएगी।
• नव निर्मित 14 दुकानों की नीलामी के विषय में कहा कि जब तक निर्माण कार्य पूर्ण न हो तब नीलामी पर विचार नहीं किया जाएगा।
• आउट सोर्स से सिर्फ उन युवाओं को भर्ती किया जाए जो संबंधित पद के पात्र हैं और उचित आर्हता रखते हैं।
• अनुपयोगी कनेक्शनों को कटवाने के संबंध में बात हुई, ताकि नगर परिषद पर बिजली बिल का फालतू बोझ न पड़े। • विधायक ने पूछा, नया गांव में ट्यूबवेल खनन कराया, वह सूखा निकला है, जो सामान नप से गया वह कहां है?