SHIVPURI NEWS - डॉक्टर वाले बंगले पर ANM का कब्जा, ट्रांसफर के बाद भी डटी है

Bhopal Samachar

दिनारा। करैरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले दिनारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्र दबरा करैरा में पदस्थ एएनएम नर्स नीरज यादव द्वारा प्रशासनिक नियमों और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अनदेखी का मामला सामने आया है।

ANM नीरज यादव, जिनका स्थानांतरण 8 दिसंबर 2024 को अनियमितताओं के आरोपों के तहत कोलारस विकासखंड के उप स्वास्थ्य केंद्र कोलारस किया गया था, निर्देशों के बावजूद अभी तक दिनारा स्वास्थ्य केंद्र में ही सेवा दे रही हैं।

करैरा बीएमओ प्रदीप शर्मा ने 11 दिसंबर 2024 को एएनएम को दिनारा स्वास्थ्य केंद्र से कार्यमुक्त करने और कोलारस में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए थे। लेकिन नीरज यादव राजनीतिक रसूख के दम पर इन निर्देशों की अनदेखी करते हुए अपनी मनमानी कर रही हैं।

इतना ही नहीं, चिकित्सकों के लिए आवंटित बंगले पर भी नीरज यादव का अनधिकृत कब्जा है, जिस कारण मुख्य चिकित्सकों को बंगले के लिए तरसना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाया है कि राजनीतिक संरक्षण के चलते नीरज यादव के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

दिनारा के नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि एएनएम नीरज यादव पर उचित कार्रवाई की जाए, और बंगले से कब्जा हटाते हुए स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त अनियमितताओं को खत्म किया जाए।

इनका कहना हैं
हमने सीएमएचओ सर एबं बीएमओ सर को पत्र लिख दिया है वह हमारे वरिष्ठ अधिकारी है वही बंगला खाली कराकर उपलब्ध कराएंगे ,उनके निर्देशों का हम पालन करेंगे।
अखिलेश शर्मा , चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य केंद्र दिनारा

इनका कहना हैं
आपने जानकारी उपलब्ध कराई है हम खुद कार्यवाही कर रहे है एएनएम के छुट्टी से लौटने तक का हमें इंतजार है।
संजय ऋषीश्वर सीएमएचओ शिवपुरी