शिवपुरी। प्रयागराज से परिवार के संग लौट रहा 8 साल का बच्चा करैरा के सिरसौद चौराहे पर बस से टॉयलेट करने पिता के संग उतरा। बस में जाकर पिता तो बैठ गया, लेकिन सिरसौद चौराहे पर छूट गया। किसी ने डायल 112/110 पर कॉल किया। भोपाल कंट्रोल रूम से सूचना मिली और गाड़ी पर तैनात आरक्षक व पायलट ने बच्चों को सुरक्षित पिता के सुपुर्द कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक 12-13 जनवरी की दरम्यानी रात 8 साल के बच्चे को अमोला थाने की डायल 112/100 गाड़ी के आरक्षक पवन राठौर और पायलट अजय योगी ने बरामद किया। पूछताछ करने पर बच्चे ने बताया कि वह प्रयागराज से शिवपुरी स्थित अपने गांव खौरघार लौट रहा था। पिता के संग टॉयलेट करने उतरा था।
गलती से दूसरे लोगों के संग पीछे चला गया। पिता को बेटे का ख्याल नहीं रहा और बस में बैठ गए। बस से उतरे यात्रियों को बुलाकर पूछा और बस मालिक से संपर्क किया। बस मालिक की मदद से ड्राइवर से बात हुई और ड्राइवर ने पिता से बात करा दी। पिता राजेश जाटव सिरसौद चौराहा पहुंचा। 8 साल के बेटे कपिल जाटव को पिता के सुपुर्द कर सुरक्षित घर रवाना कर दिया है।