SHIVPURI NEWS - दादी ने भागकर 7 साल के पोते को बचाने का प्रयास किया,दोनों गिरे, मौत

Bhopal Samachar

करैरा। शिवपुरी जिले के अमोला थाना सीमा में आने वाले सलैया गांव में बीते दिनों एक हादसा हुआ था। सलैया गांव में एक मकान की छत पर 7 साल का पोता खेल रहा था। खेल खेल में वह छत की कोने पर चला गया उसे देख छत पर बैठी दादी ने उसे भागकर पकडे का प्रयास किया लेकिन इस भगाने के प्रयास में दादी का संतुलन बिगड गया और वह पोते सहित छत से नीचे आ गिरी।

इस हादसे में पोता दादी के ऊपर गिरा जिससे दादी का सिर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्वालियर में वृद्ध दादी की इलाज के दौरान मौत होने की खबर मिल रही है।

जानकारी के मुताबिक अमोला के सलैया निवासी सुनील सेन का बेटा ऋषभ उम्र 7 साल बीते 27 दिसंबर को एक मंजित मकान की छत पर खेल रहा था। छत पर ऋषभ की दादी सुशीला सेन उम्र 65 साल भी धूप में बैठी थी। अचानक से दादी को लगा कि खेलते हुए ऋषभ छत से नीचे गिरने वाला है ओर वह छत की कोने पर पहुंच गया। 

 ऋषभ को छते के कोने की ओर जाते देख सुशीला ने उसे भागकर पकड़ने का प्रयास किया,लेकिन संतुलन बिगड़ने से दोनों नीचे गिर गए। नीचे गिरते समय ऋषभ दादी के ऊपर ही गिरा, जिससे वह तो बच गया, लेकिन दादी के सिर में गंभीर चोट आ गई। परिजन दादी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान दादी की बीते रोज मौत होग ई।