शिवपुरी। सड़क पर अतिक्रमण करके बैठे परिवार ने एक बुजुर्ग की मारपीट कर दी। बुजुर्ग ने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित सुरेश शर्मा का कहना है कि विवेकानंद कॉलोनी में जिला न्यायाधीश कोठी के सामने वाली गली में रहता हूं। 4 जनवरी को विधायक देवेंद्र जैन, नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा और सीएमओ संधु कॉलोनी (विवेकानंद) में रोड का भूमिपूजन करने आए थे। मुझे भी बुलाया गया था। यहां विधायक को लोगों ने बताया कि जिला न्यायाधीश कोठी के सामने बाउंड्रीवाल बनी है।
यहां करीब 1 बीघा 8 बिस्वा में अतिक्रमण है। विधायक ने सीएमओ से जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। उक्त जमीन की कीमत 6 से 7 करोड़ रुपए है। इसी बात पर प्रेमनारायण, प्रशांत व कपिल नामक व्यक्ति अपने अन्य घर के लोगों के संग आए और मेरी लात घूसों से मारपीट कर दी।
कहने लगे कि तुमने सबके सामने क्यों बताया कि इस जमीन पर मैंने अतिक्रमण किया है। अगर तुम फिर से किसी को बताओगे तो जान से मार देंगे। सुरेश शर्मा कहना है कि मैं हृदय रोगी हूं। मेरा इलाज चल रहा है। अगर मुझे कुछ भी हुआ तो संबंधित लोगों को जिम्मेदार माना जाए।