शिवपुरी। शिवपुरी जिले के खनियाधाना में एक परिवार को बिजली कंपनी ने 77,723 रुपए का बिल थमा दिया है। इससे परिवार को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मजदूर आरिफ खान ने मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई है।
आरिफ ने बताया कि 2019 में उसने सभी बिजली बिलों का भुगतान कर कनेक्शन कटवा दिया था। इसके बाद वह रोजगार के लिए अहमदाबाद चला गया। रेतगोई मोहल्ले में स्थित उसके घर पर पिछले 6 साल से ताला लगा है, जिसका प्रमाण नगर परिषद के पंचनामे में भी दर्ज है।
पिता के नाम पर था मीटर
तीन बच्चों का पालन-पोषण करने वाले मजदूर आरिफ ने बताया कि उसके पिता के नाम पर लगे मीटर को पहले ही हटा दिया गया था। बावजूद इसके विभाग लगातार बिल भेज रहा है। उसकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि वह इतनी बड़ी राशि का भुगतान कर सके।
संबंधित अधिकारियों को जांच के दिए निर्देश
कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं। आरिफ के पास पुराने बिलों की रसीदें मौजूद हैं, जो साबित करती हैं कि उसने 2019 तक के सभी बकाए का भुगतान कर दिया था। अब वह इस अवैध बिल से राहत की मांग कर रहा है।