SHIVPURI NEWS - लुटेरी कंपनी नगर पालिका का लूट रही है, 70 कनेक्शन बंद फिर भी बिल

Bhopal Samachar

शिवपुरी। मध्य प्रदेश शासन का एक ऐसा विभाग है जिसे लूट करने की सरकारी मान्यता है। इस विभाग से जहां आमजन तो परेशान है वही अब सरकारी महकमे भी परेशान हो चुके है। शिवपुरी नगर पालिका पर बिजली कंपनी का 6 करोड़ का बिल बकाया है। नगर पालिका के एई सचिन चौहान का कहना है कि शिवपुरी शहर में लगभग 70 कनेक्शन बंद है फिर भी बिजली विभाग इन बंद कनेक्शनो का बिल जोड़कर दे रही है।

वर्तमान में नगर पालिका पर बिजली कंपनी का बकाया करीब 6 करोड़ रुपए से अधिक है। एक साल पूर्व यह बकाया करीब 10 करोड़ रुपए था, जिसमें से कुछ भुगतान तो भोपाल स्तर से हो गया और कुछ बिल नगर पालिका ने लोकल स्तर पर कर दिया। इसके बाद भी अभी नगर पालिका को 6 करोड़ रुपए का बिल बिजली कंपनी को देना है।

इधर नगर पालिका के एई सचिन चौहान ने बताया कि शहर में करीब 70 बड़े-छोटे कनेक्शन बंद है। इन बंद कनेक्शन का हर माह बिजली कंपनी बिजली बिल दे रही है, जबकि उनका उपयोग ही नहीं हो रहा। ऐसे में इनके बिल का क्या औचित्य है।

5 साल पुराने इंटकवेल से डीपी तक गायब,बिल जारी
नगर पालिका का करीब 5 साल पहले भदैया कुंड बोट हाउस के पास एक पुराना इंकवेल कनेक्शन था। पहले इससे पानी की सप्लाई होती थी, लेकिन अब 5 साल से यहां से कोई सप्लाई नहीं हो रही और बंद कनेक्शन का बिजली कंपनी हर माह रीडिंग के साथ हजारों रुपए का बिल दे रही। बड़ी बात यह है कि बिजली कंपनी यहां से ट्रांसफार्मर ही उठाकर ले गई। ऐसे में कनेक्शन पूरी तरह से बंद है।

इसके अलावा न्यू ब्लॉक, हॉस्पिटल चौराहा, नवगृह मंदिर, माधव नगर पार्क, नीलगर चौराहा, कसाई मोहल्ला, तात्या टोपे चौराहा से लेकर करीब 70 स्थानों पर बोर के कनेक्शन बंद है। इन सभी के बिल हर माह आ रहे हैं और अभी तक इन सभी का बिल कुल 60 लाख रुपए के आसपास है।

गलत आ रहे बिल
हमारे शहर में करीब 70 कनेक्शन महीनों से बंद हैं, लेकिन बिजली कंपनी उनका हर माह रीडिंग के साथ बिल दे रही है। सोचने वाली बात यह है कि जब कनेक्शन ही चालू नहीं है तो रीडिंग का बिल कैसे संभव है। इस तरह से हम पर करीब 60 लाख रुपए का बकाया कर दिया है। हमने बिजली कंपनी को पत्र लिखकर इस बिल को निरस्त करने के लिए कहा है।
सचिन चौहान, एई नपा शिवपुरी

6 करोड़ बकाया है
दिखावा लेते हैं हम हमारा इस समय करीब 6 करोड़ रुपए नगर पालिका पर बकाया है। हम कोई बंद कनेक्शन का बिल नहीं दे रहे। पहले ऐसी कोई बात सामने आई थी तो हमने उसे सही कर दिया था। अब ऐसा कुछ नहीं है। बाकी हम दिखवा लेते हैं।
इंद्रपाल बघेल, एई बिजली कंपनी