करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा थाना सीमा में आने वाले वार्ड क्रमांक 8 में निवासरत एक झोलाछाप डॉक्टर के घर पर झगड़े के एक मामले में राजीनामा नहीं करने पर दो युवकों ने उसके घर पर गोलियां चला दीं। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 8 में निवासरत सतीश अग्रवाल सिरसौद में प्रैक्टिस करते हैं। उनका कुछ समय पहले सुभाष जाटव संजय जाटव नाम के युवकों से झगड़ा हो गया था। दोनों युवका सतीश पर दबाव बना रहे थे कि उक्त मामले में वह राजीनामा कर ले।
सतीश ने मामले में राजीनामा नहीं किया तो गुरुवार को दोपहर 3:00 बजे दो युवक सतीश के घर पर पहुंचे और एक के बाद एक पांच फायर किए। युवकों द्वारा दहशत फैलाने की मंशा से की गई फायरिंग में सतीश का बेटा और बहू बाल-बाल बच गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल शुरू कर दी।
हमने फरियादी को थाने बुलाया है
ताकि मामले में एफआईआर की जा सके। अभी तक कोई शिकायत संबंधित ने थाने पर दर्ज नहीं करवाई है। प्रांरभिक पूछताछ में पुराने झगड़े का कोई मामला बताया जा रहा है, जिसमें राजीनामा न करने पर यह फायरिंग की गई है।
विनोद छावई टीआई, करैरा।