शिवपुरी। शिवपुरी जिले आठों विकास खंडों में 40 में से 37 बीएसी के पद खाली पड़े हैं तो यही हाल 80 जन शिक्षा केंद्रों का भी है, जहां सीएसी के 140 में से 129 पद खाली है, नतीजतन अमला कम होने से कुलों की मॉनिटरिंग व अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं। हालांकि विभाग कुछ दों पर प्रभार देकर जैसे-तैसे काम चला रहा है।
इस परिस्थितियों के बीच अत: जिला शिक्षा केंद्र ने प्रशासनिक अधिकारियों की हरी झंडी और वरिष्ठता के आधार पर प्रतिनियुक्ति के लिए काउंसलिंग को तैयारियां शुरू कर दी हैं। खास बात यह है कि इन पदों पर जमे कुछ चेहरे उम्र बंधन के चलते प्रतिनियुक्ति से वंचित रह जाएंगे।
क्योंकि पूर्व में जहां 52 वर्ष की आयु बंधन की गणना 01 जनवरी 2024 के आधार पर होनी थी। अब साल परिवर्तन होने से आयु बंधन की गणना 01 जनवरी 2025 के आधार पर होगी। ऐसे में 52 साल की निर्धारित आयु पार करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल नहीं हो पाएंगे। सब कुछ ठीक रहा तो जनवरी के दूसरे पखवाड़े में प्रतिनियुक्ति की यह प्रक्रिया पूरी हो सकती है।
प्रतिनियुक्ति में लेटलतीफी के पीछे जो कारण सामने आ रहा है, उसके अनुसार जिला शिक्षा केंद्र ने वरिष्ठता सूची जारी कर दावे आपत्ति आमंत्रित किए थे। इस प्रक्रिया में करीब आधा दर्जन अभ्यर्थियों ने सूची में अंकित वरिष्ठता पर आपत्ति दर्ज कराई थी। इनके प्रकरण निराकरण के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को भेज दिए गए थे। बताया जा रहा है कि वहां इन प्रकरणों के निराकरण में विलंब होने के चलते प्रक्रिया में विलंब हुआ।
मई में कलेक्टर ने समाप्त कर दी थी प्रतिनियुक्ति
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने मई 2024 में कार्यकाल पूर्ण कर चुके सीएसी व वीएसी की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर उन्हें मूल विभाग लौटा दिया था। ऐसे में अब पूर्व से रिक्त व हाल ही में रिक्त हुए इन सभी पदों पर प्रतिनियुक्ति काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार ने बताया कि वर्तमान में सीएसी के 140 में से 129 पद रिक्त है, जबकि बीएसी के कुल 40 पदों में से 37 पद रिक्त है।
इनका कहना है
जिले में बीएसी के 37 व सीएसी के 129 रिक्त पदों पर हम इसी माह काउंसलिंग के जरिए प्रतिनियुक्ति करने जा रहे हैं। 52 वर्ष की आयु की गणना अब 01 जनवरी 2025 की स्थिति में की जाएगी। - दफेदार सिंह सिकरवार डीपीसी शिवपुरी।