SHIVPURI NEWS - टमाटर ने निकाले किसानो के आंसू, टमाटर प्रति क्रेट 50 रूपए

Bhopal Samachar

मोनू नामदेव @ शिवपुरी। शिवपुरी जिला टमाटर का हब है शिवपुरी जिले में वर्तमान समय में शिवपुरी जिले में लगभग 10 हजार टैक्टयर में टमाटर की पैदावार किसानों ने की है। वर्तमान समय में टमाटर की रेट गिरने कारण किसानों के आंसू निकल रहे है।

शिवपुरी शहर के समीप दर्रोनी गांव के पास रहने वाले किसान आकाश रावत ने बताया कि उसने अपने फार्म हाउस पर तार वाले टमाटर किए है,टमाटर की प्रारंभिक जब फसल सिंतबंर मे आना शुरू हो गई थी जब टमाटर की प्रति क्रेट 16 सौ रूपए थी,उसके बाद अक्टूबर में 600 रुपए तक आ गई नवंबर में टमाटर की रेट 400 रूपए हो गई उसके बाद अब दिसंबर और जनवरी में 80 रुपए से 40 रुपए तक टमाटर की क्रेट हो गई है। वही टमाटर की क्रेट को तुड़वाने के लिए मजदूरी 20 रुपए लगती है। अब मात्र 20 से 40 रुपए टमाटर की क्रेट का दाम किसानों का मिल रहा है।

कबीर खेडी के किसान मंजू रावत ने बताया इस समय टमाटर की रेट 80 से 40 रुपए प्रति क्रेट हो चुकी है,टमाटर की बंपर पैदावार हो रही है एक बीघा में 150 क्रेट निकल रही है लेकिन रेट गिरने से किसानों के आंसू निकल रहे है। इस समय किसानों की फसल को जोत भी नही सकते है क्योंकि अब इस समय खेतों में अन्य फसल होने की संभावना नही है। सितंबर माह में जब रेट अधिक थी उस समय प्रति बीघा 5 क्रेट निकल रही थी। जब रेट अधिक थी जब पैदावार नही थी जब पैदावार है उस समय रेट नही है।

टमाटर के व्यापारी सुल्तान धाकड़ ने बताया कि इस समय टमाटर की रेट गिरने के कारण सिर्फ यह है कि वर्तमान समय में सभी जगह टमाटर की उपज आने लगी है। इससे पूर्व जब रेट अधिक थी उस समय शिवपुरी का टमाटर नेपाल लखनऊ कानपुर दिल्ली सहित कई महानगरों में जा रहा था इस कारण रेट अधिक थी।