शिवपुरी। निजी स्कूलों की तर्ज पर शासकीय स्कूलों में भी बेहतर शिक्षण व्यवस्था हो, इसको लेकर शासन स्तर से कई प्रयास किए जा रहे है। इसी क्रम में इस सत्र से जिले में 5 नए सीएम राइज व पीएम श्री स्कूल शुरू हो रहे है। अप्रैल माह से इनमें छात्रों के प्रवेश की प्रक्रिया भी शुरू होगी।
आगामी कुछ सालों में अगर इन स्कूलों के पास पर्याप्त संसाधन व स्टाफ की व्यवस्था होगी तो सीएम राइज स्कूल व पीएमश्री स्कूलों के 5 किलोमीटर की परिधि वाले सभी स्कूलों को इनमें मर्ज करने की कार्रवाई होगी। हालांकि यह पूरी कार्ययोजना आगामी वर्ष 2047 तक की है।
अभी जिले में 8 सीएम राइज व 14 पीएमश्री स्कूल संचालित हो रहे है। इस बार से इन स्कूलों की संख्या बढ़ाकर 13 व 18 की गई है। इन स्कूलों के नए भवन से लेकर अन्य व्यवस्थाओं को एकत्रित किया जा रहा है। जिला मुख्यालय में मेडिकल कॉलेज के सामने सीएम राइज स्कूल का काम लगभग पूरा हो गया है, शेष अन्य स्थानों पर भी काम तेजी से चल रहा है। हालांकि इस बार जो नए सीएम राइज व पीएमश्री स्कूल शुरू किए गए है, उनके नए भवन नहीं बने है। यह अभी पुराने भवनों में ही संचालित होंगे, लेकिन इनके नए भवन बनने के लिए प्रस्ताव पास होकर जल्द बजट आने को है।
यहां मिले है यह सीएम और पीएमश्री स्कूल
इस सत्र से जिले में 8 सीएम राइज स्कूलों के साथ 5 नए पीएमश्री स्कूल मिले है। इनमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मगरौनी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बामौरकला, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनपुरा, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिछोर व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैराड़ शामिल है। इसके अलावा विजयानंद बैराड़, हाई स्कूल बागलौन पोहरी, माध्यमिक विद्यालय नंबर 1 पिछोर व कन्या हायर सेकेण्डरी कोलारस शामिल है।
सरकारी स्कूल में प्राइवेट स्कूल जैसी सुविधा
पीएमश्री व सीएम राइज स्कूलों को बड़े निजी स्कूलों की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है। इमसे बेहतर खेल सामग्री, फर्नीचर, परीक्षण लैब, कंप्यूटर लैब, नई स्कूल इमारत, ग्रीन पार्क, आने-जाने के लिए बस सुविधा सहित अन्य वह सभी सुविधाएं इन स्कूलों की देने के लिए सरकार प्रयास कर रही है, जिससे बच्चों को सरकारी स्कूलों में नाम मात्र की फीस में निजी स्कूलों जैसी सुविधा व शिक्षण व्यवस्था मिले।
हालांकि सबसे पहले इन स्कूलों में बस सेवा शुरू होनी थी, लेकिन दो साल से बस सेवा किन्ही कारणों से शुरू नहीं हो पाई है। इस बार उम्मीद है कि सीएम राइज स्कूलों में बच्चों को घर से स्कूल आने-जाने के लिए बस सेवा मिल सके।
2047 तक मर्ज होगें सभी स्कूल
शासन व प्रशासन दोनों इस कार्ययोजना पर काम कर रहे है कि सीएम राइज व पीएम श्री स्कूलों के नए भवन, आने-जाने के लिए बसें, स्कूल परिसर में ही शिक्षकों के आवास, बच्चों की आवासीय सुविधा से लेकर अन्य जो व्यवस्थाएं शिक्षा के लिए चाहिए, वह सभी आने वाले कुछ वर्षों में ही संभव है। ऐसे में 2047 तक प्रदेश भर के साथ जिले में इन स्कूलों के 5 किमी के दायरे में आने वाले सभी स्कूल मर्ज हो जाएंगे।
यह बोले एडीपीसी
बच्चों को निजी स्कूलों से भी अच्छी पढ़ाई व सुविधा मिल सके, इसके लिए स्कूल विभाग से लेकर सरकार काफी प्रयास कर रही है। इस बार जिले में 5 नए सीएम राइज व नए 4 पीएमश्री स्कूल शुरू हो रहे है। आगामी वर्षों में पूरे संसाधन मिलने के बाद सभी स्कूलों को इनमें मर्ज करने की शासन की योजना है।
राजा बाबू आर्य, एडीपीसी, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, शिवपुरी।