शिवपुरी। शिवपुरी के वार्ड 2 की शक्ति पुरम कॉलोनी में पिछले दो महीनों से हो रही अघोषित बिजली कटौती से लगभग 3 हजार रहवासी परेशान हैं। स्थानीय निवासी करुणेश शर्मा के अनुसार, बिजली कंपनी रोजाना सुबह 5 बजे से 11 बजे तक बिना किसी पूर्व सूचना के बिजली आपूर्ति बंद कर देता है।
बिजली विभाग का कहना है कि कॉलोनी के पिछले हिस्से में हीटर के अधिक उपयोग के कारण यह कार्रवाई की जा रही है। हालांकि, इस समस्या का कोई स्थायी समाधान अभी तक नहीं निकाला गया है। निवासियों ने इस मुद्दे को लेकर बिजली कंपनी में कई बार शिकायत दर्ज कराई और सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय में भी गुहार लगाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
परेशान होकर आज कॉलोनी वासियों ने जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष अपनी व्यथा रखी है। निवासियों का कहना है कि बिजली कटौती से शहर में रहते हुए भी उन्हें गांव जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। विशेष रूप से स्कूली बच्चों की पढ़ाई इससे प्रभावित हो रही है। कॉलोनी वासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।