करैरा। खबर शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खैराई से हैं जहां आज सुबह एक युवक ने नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,बताया जा रहा हैं कि युवक के साथ कुछ दिनों पहले कुछ युवकों ने मारपीट कर दी थी,तथा यह बेइज्जती युवक सहन नहीं कर सका,इसलिए इस प्रताड़ना से परेशान होकर आज युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जिसके बाद परिजनों ने करैरा थाना पुलिस को सूचित किया तथा पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया। वहीं पुलिस ने जांच शुरू करते हुए 5 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई।
जानकारी के अनुसार मृतक के भाई सुमित यादव ग्राम खैराई ने बताया कि 19 जनवरी 2025 को राजा उर्फ राजेन्द यादव, त्रिलोक यादव, कप्तान यादव, आकाश यादव, विकास यादव के द्वारा मृतक अमित यादव की लात घूसो से मारपीट की गई। जिसके बाद मेरा भाई अमित यादव बहुत परेशान हो गया और काफी प्रताड़ित हो चुका था।
वहीं बताया जा रहा हैं कि मृतक अमित यादव द्वारा मारपीट से प्रताड़ित होकर फांसी लगाकर खत्म हो गया जो धारा 108 BNS की परिधि में आता है। जांच से पाया गया कि मृतक अमित यादव के साथ प्रताड़ना की गई जिससे क्षुद्ध होकर मृतक ने आत्महत्या करना पाया गया है।
संपूर्ण जांच मर्ग इंटीमेशन, लाश पंचायतनामा, शव प्राप्ति रसीद, कथन साक्षीगण से आरोपीगण राजा उर्फ राजेन्द्र यादव, त्रिलोक यादव, कप्तान यादव, आकाश यादव, विकास यादव निवासीगण ग्राम खैराई के विरुद्ध प्रथम दृष्टया अपराध धारा 108 BNS का घटित करना पाये जाने से उपरोक्त आरोपीगण के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
सूचनाकर्ता सुमित पुत्र माधौ सिंह यादव उम्र 20 साल निवासी ग्राम खैराई ने उपस्थित घटनास्थल चंदन यादव के खेत पर मौखिक सूचना दी,बीते रोज 19 जनवरी की रात 10 बजे हम लोग खाना पीना खा कर सो गये थे भाई अंकित यादव भी सो गया था आज सुबह सोमवार के सुबह 4 वजे हमने देखा तो बिस्तर पर अमित नहीं मिले फिर मेरे चचेरे भाई शिशुपाल यादव ने बताया कि अंकित ने फांसी लगा ली,हालात मे चंदन यादव के खेत पर नीम के पेड़ से टांग मिला।