SHIVPURI NEWS - पानी टंकी में जल समाधि बनी 4 साल के बेटे की, डूबने से मौत

Bhopal Samachar

भौंती। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना क्षेत्र में महोबा डामरौन के मजरा में चार साल का मासूम खेलते समय पानी से भरी हौदी में गिर गया। हौदी में डूबने से बच्चे की मौत हो गई है।  पुलिस ने पीएम कराकर मर्ग कायम कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम महोबा डामरौन के मजरा टपरियन निवासी राजेश लोधी 29 पुत्र माया शिव लोधी ने बताया कि 9 जनवरी की शाम 4:15 बजे पत्नी स्वार्थी लोधी घर पर काम कर रही थी। मेरा बच्चा अभिराज लोधी उम्र 4 साल आंगन में खेल रहा था। मेरी पत्नी ने बच्चों को ढूंढा तो बच्चा पानी की हौदी में डूबा मिला। खेलते समय घर में बनी पानी की हौद में गिर गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई।