SHIVPURI NEWS - काम चोरी में 46 पटवारियो को SDM ने थमाया आरोप पत्र, तहसीलदार के खिलाफ नारे

Bhopal Samachar

शिवपुरी। किसानों की केवाईसी करने का काम पटवारियों को सौंपा था,लेकिन समय पर केवाईसी नहीं होने के कारण एसडीएम ने 46 पटवारियो को आरोप पत्र थमा दिया,इस कारण पटवारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया। इस विरोध में गुरुवार को पटवारी एकत्रित होकर तहसील कार्यालय पर पहुंचे और तहसीलदार के खिलाफ नारेबाजी कर ज्ञापन सौंपा।

पिछले कई दिन से ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की केवाईसी करने का काम पटवारियों को सौंपा गया है। सर्वर खराब होने व अन्य कारणों के चलते केवाईसी का काम पूरा न होने पर एसडीएम उमेश कौरव ने 46 पटवारियों को सीधे आरोप पत्र थमा दिए। जबकि पटवारियों का कहना था कि अगर उनसे कोई गलती हुई है तो पहले नोटिस दिया जाना चाहिए।

पटवारियो का कहना था कि  इस मामले में मंगलवार की हम एसडीएम कार्यालय में आवेदन देने गए लेकिन हमारा आवेदन लेने एसडीएम नहीं आए और बाद में हम आवक-जावक में आवेदन देकर आ गए। इसी मामले में गुरुवार को आधा सैकड़ा से अधिक पटवारी शिवपुरी तहसील पहुंचे और तहसीलदार सिद्धार्थ शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

पहले तहसीलदार पटवारियों का आवेदन लेने बाहर नहीं आ रहे थे। बाद में जब नारेबाजी हुई तो तहसीलदार बाहर आए और उन्होंने जब मीडियाकर्मियों को देखा तो पटवारियों का आवेदन ले लिया। पटवारियों ने आवेदन में मांग की है कि अगर उन्हें दिए गए आरोप पत्र निरस्त नहीं होते तो वह अनिश्चितकालीन धरना करेंगे। फिलहाल हम दो दिन 2 व 3 जनवरी को सामूहिक हड़ताल पर हैं।

दो महिला पटवारियों को अधीक्षक ने दी धमकी

महिला पटवारी वैशाली जैन व रिया शर्मा ने बताया कि हम पटवारियों के साथ हड़ताल में थे तो कार्यालय अधीक्षिका सुषमा नागर ने धमकी दी है कि अभी तुम कार्यालय में अटैच होकर काम कर रही हो। हम तुम्हारी ड्यूटी किसी ग्रामीण क्षेत्र के दूरस्थ हल्के में लगा देंगे। बता दें कि एक महिला पटवारी किडनी बीमारी से पीड़ित है, जबकि दूसरी के दो छोटे बच्चे होने से उन्हें कार्यालय में अटैच कर काम लिया जा रहा है।
आरोप पत्र निरस्त नहीं हुए तो आंदोलन करेंगे

किसान समय पर नहीं मिलते

किसान समय पर नहीं मिलते और जिस सर्वर पर केवाईसी का काम होना है। वह सर्वर भी अक्सर डाउन रहता है। ऐसे में समय पर काम नहीं हो पा रहा है। इस मामले में 46 पटवारियों को सीधे आरोप पत्र दे दिया जो कि गलत है। हम इसी का विरोध करने आए थे। अगर यह आरोप पत्र निरस्त नहीं किए गए तो हम आंदोलन करेंगे।
राहुल वर्मा, अध्यक्ष पटवारी संघ

सभी जगह सर्वर सही काम कर रहे है

सभी जगह सर्वर सही काम कर रहे हैं, केवल शिवपुरी तहसील के ही पटवारियों का सर्वर काम नहीं कर रहा, ऐसा संभव नहीं है। अगर यह लोग काम नहीं करेंगे तो आरोप पत्र भी दिए जाएंगे। हमने सभी पटवारियों को काम करने के लिए बोला है। बाकी कोई बात नहीं है। उमेश कौरव, SDM, शिवपुरी