SHIVPURI NEWS - एनएच 46 पर चलते ट्रक ने डिवाइडर तोडा,4 की मौत 4 गंभीर

Bhopal Samachar

शिवुपरी। शिवपुरी जिले में पिछले 24 घंटे में सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत और 4 लोगों के घायल होने की खबर मिल रही है। जिले के कोलारस थाना सीमा में एक ट्रक डिवाइडर तोड़ दिया ओर एक कंटेनर मे जा भिड़ा,इस हादसे में 2 मौत हो गई वहीं 4 लोग घायल हो गए। वहीं जिले में 2 अलग अलग हादसे में 2 अन्य लोगों की मौत होने के समाचार मिल रहा है।

कंटेनर और ट्रक मे भिड़ंत
कोलारस थाना सीमा में आने वाले फोरलेन पर गुरुवार देर रात देहरदा सड़क गांव के  एक कंटेनर (HR38AB0189) स्पेयर पार्ट्स लेकर पूना से फरीदाबाद जा रहा था। वहीं दूसरा ट्रक (UP35AT9773) मटर से लदा हुआ शिवपुरी से गुना की ओर जा रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मटर से भरा ट्रक बेकाबू होकर डिवाइडर को पार कर विपरीत दिशा की लेन में चला गया, जिससे सामने से आ रहे कंटेनर से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कंटेनर पलट गया और ट्रक के परखच्चे उड़ गए।

हादसे में 2 की मौत, 3 अन्य घायल
हादसे में कंटेनर में सवार वारिश पुत्र मम्मन खान उम्र 35 साल की मौत हो गई। ट्रक में सवार एक अज्ञात व्यक्ति की भी मौत हो गई, जिसकी पहचान नहीं हो पाई है। कंटेनर में सवार मेवात के तीन अन्य लोग - साबिर, हक्कू और सरफराज और ट्रक में सवार एक अज्ञात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। अस्पताल चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।

अमोला पुल पर बाइक सवार का एक्सीडेंट
अमोला हाईवे चौकी क्षेत्र के अमोला पुल पर रात 8 बजे हुई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गए। इसमें बदरवास के कुल्हाड़ी गांव निवासी महेश आदिवासी और कृष केवट उम्र 30 साल गंभीर घायल हो गए। दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां कृष केवट ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

नेशनल पार्क के सामने ट्रैक्टर मे मारी टक्कर
शिवपुरी-झांसी लिंक रोड पर नेशनल पार्क के गेट के पास हुई। एक अज्ञात वाहन ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया। इस हादसे में कोंच भिंड निवासी ट्रैक्टर चालक महाते उम्र 60 साल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें भी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

मेडिकल कॉलेज की चौकी पुलिस और देहात थाना पुलिस ने दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। शुक्रवार को दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज में किया गया। पुलिस दोनों दुर्घटनाओं की जांच में जुटी हुई है और अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।