शिवपुरी। शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज में आज एक विवाहिता की जहर खाने के कारण मौत हो गई। महिला गुना जिले की बताई जा रही है,महिला के पति की मौत शनिवार को हार्ट अटैक के कारण हो गई थी। इस कारण पत्नी यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी और उसने तीन पर बार आत्महत्या का प्रयास किया और तीसरे प्रयास में उसकी जान चली गई।
जानकारी के अनुसार, जिले के रमगढ़ा गांव निवासी मुकेश राजपूत की मौत शनिवार को हार्ट अटैक से हो गई थी। पति की मौत का सदमा उसकी पत्नी गीता राजपूत उम्र 24 साल बर्दाश्त नहीं कर सकी। गीता ने मंगलवार को पहले फांसी लगाने का प्रयास किया, फिर बाद में हाथ की नस काट ली।।
बाद में जहरीला पदार्थ खाने के कारण तबीयत बिगड़ने के बाद उसे गुना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां से उसे शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। जहां मंगलवार रात को इलाज के दौरान गीता ने दम तोड़ दिया।
परिजनों ने बताया कि गीता राजपूत और मुकेश की शादी साल 2021 में हुई थी। उनकी दो बेटियां हैं। एक की उम्र 2 साल और दूसरी की 8 माह है। शनिवार को मुकेश की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। अब मंगलवार को गीता राजपूत ने सुसाइड कर लिया। पति-पत्नी की मौत के बाद दोनों मासूम बेटियों के सिर से माता-पिता का साया हट गया।