शिवपुरी। वर्तमान समय में ठंड अपने पूरे सितम दिखा रही है,सूर्य देव हॉलिडे पर चलने के कारण और शीतलहर के प्रकोप के कारण जन जीवन पर असर पड़ने लगा है। बढ़ती ठंड के समय में दिल के मरीजो को अधिक खतरा रहता है,वैसे तो शिवपुरी जिले की 26 लाख आबादी के दिल को 365 दिन ही खतरा रहता है।
जिले की आबादी 26 लाख के करीब है, यहां मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल की सुविधा भी है, लेकिन कार्डियोलॉजिस्ट न होने से मरीजों को 120 किमी दूर ग्वालियर या किसी दूसरे बड़े शहर में इलाज कराने के लिए जाना पड़ता है। ऐसे में मरीजों को जहां समय पर इलाज नहीं मिल पाता, वहीं पैसा भी अधिक खर्च करना पड़ता है।
जिले के नागरिक कई बार कार्डियोलॉजिस्ट की मांग जनप्रतिनिधि व प्रशासन के समक्ष उठा चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका है। हर दिन करीब ढ़ दर्जन मरीज दिल की बीमारियों से ग्रसित होकर जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में आते है। इनमें से आधा दर्जन मरीजों को ईको, टीएमटी व अन्य जांच सुविधा के साथ कार्डियोलॉजिस्ट न होने के कारण ग्वालियर रेफर करना पड़ता है।
वहीं कुछ मामलों में ऐसे भी देखा गया है कि शिवपुरी के डॉक्टर दिल की बीमारी को शुरुआत में समझ ही नही पाते और कई बार हार्ट अटैक के दर्द को गैस का दर्द बताकर उसका उल्टा-सीधा इलाज कर उसके जीवन को खतरे में डाल देते हैं और जब तक सही पता चलता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है।
हार्ट अटैक आने पर तत्काल विशेषज्ञ डॉक्टर की आवश्यकता होती है,लेकिन एमडी और एमडी मेडिसिन ही शिवपुरी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में हार्ट अटैक वाले मरीजों का इलाज करते है,उनकी समझ से बहार केस हुआ तो वह मरीज को ग्वालियर रेफर करते है,इससे मरीज की जान को खतरा रहता है ऐसे कई मरीज है जो शिवपुरी टू ग्वालियर के रैफर करने के कारण रास्ता में उनकी जान चली गई है।
अभी समय लगेगा
अकेले एक कार्डियोलॉजिस्ट लाने से समस्या का हल नहीं होगा। इसके लिए पूरा एक विभाग अलग से तैयार होता है और उसमें डॉक्टर के अलावा अन्य सपोर्टिंग स्टाफ व मशीनें लगती है। चूंकि अभी हमारे कॉलेज में पीजी कक्षाएं शुरू नहीं हुई है। इस पूरे सिस्टम में अभी समय लगेगा, क्योंकि इसके लिए वरिष्ठ कार्यालय से ही पूरा सेटअप बनता है। बाकी हमारे पास एमडी मेडिसिन डॉक्टर हैं जो कि हार्ट पेशेंट को देखते हैं।
डी परमहंस, डीन, मेडिकल कॉलेज