शिवपुरी। शिवपुरी नगर पालिका ने नीलगर चौराहे पर पिछले सात दिनों से एक नाली खोद कर डाल दी हैं,इस नाली के खोदने के कारण यहां से गुजरने वाले दस हजार वाहनों का ट्रैफिक अवरुद्ध हो गया है इसके अलावा भी पानी की पाइप लाइन डिस्कनेक्ट हो जाने के कारण पांच वार्डों में जनता प्यास से बिलख रही हैं वहीं गुरुवार को एक बुजुर्ग और एक छात्र गिरकर घायल हो गये।
इस नाली के खुद जाने के कारण हर रोज करीब 30 हजार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं उन्हें इस नाली की वजह से कई रास्तों की खोज करनी पड़ रही हैं क्योंकि इस नाली की स्थिति बहुत बेकार बनी हुई हैं वहां से निकलने वाले वार्ड वासियों को बहुत सावधानी बरतनी पड़ रही हैं इसके साथ ही वहां का यह मुख्य रास्ता हैं इस रास्ते में स्कूली बच्चे,सरकारी कर्मचारी,आम जनता सभी को गुजरना पड़ रहा है,लेकिन फिर भी नगरपालिका का इस आरे बिल्कुल भी ध्यान नहीं हैं।
जैसा कि विदित है कि 26 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 20 की गणेश गली में पानी भर जाने के कारण विद्युत पोल से गली में करंट फैल गया था। करंट के कारण एक गाय की मौत हो गई, जिस पर गणेश गली के रहवासियों ने नाली निर्माण में लापरवाही का आरोप लगाते हुए वहां चक्काजाम कर दिया।
इस घटनाक्रम के उपरांत नगर पालिका के जिम्मेदारों ने बिना किसी प्लानिंग के आनन-फानन में 26 को ही रोड के बीच बीच बनी नाली को खुदवा दिया और नाली का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया। इसके बाद अचानकसे नगर पालिका प्रबंधन ने 28 दिसम्बर को नाली निर्माण बंद करवा दिया।
पाइप लाइन की भी डिस्कनेक्ट
बाद यह निर्माण बंद पड़ा हुआ है। खास बात यह है कि नाली खुटने के कारण इस क्षेत्र से रोजाना गुजरने वाले करीब दस हजार वाहनों को परेशानी आ रही है, इधर के लोग उधर और उधर के लोग इधर नहीं आ-जा पा रहे हैं। इतना ही नहीं नाली खुदाई के दौरान मड़ीखेड़ा जलावर्धन योजना की पाइप लाइन की भी डिस्कनेक्ट कर दिया गया है।
आधा दर्जन वार्ड में पानी का संकट
इस कारण वार्ड क्रमांक 9, 20, 21, 22 व 26 में रहने वाली करीब 30 हजार की आबादी तक पेयजल भी नहीं पहुंच पा रहा है। जनता पानी के लिए त्राही त्राही कर रही है। कड़कड़ाती सर्दी में भी लोगों की पानी की तलाश में इधर से उधर भटकना पड़ रहा है।
बड़ा हादसा हो सकता है
नाली खुदवा कर तो डाल दी है, लेकिन किसी भी तरह का कोई सूचना पटल दोनों ही तरफ नहीं लगाया गया, जिससे लोगों को यह पता चल सके कि आगे नाली खुदी पड़ी है और रास्ता बंद है। ऐसे में न सिर्फ लोगों को परेशान होना पड़ रहा है, बल्कि यह नाली रात के अंधेरे में किसी बड़े हादसे का सबब भी बन सकती है।
यह बोले जिम्मेदार
मुझे 26 तारीख को नपा ने ले- आउट दिया था। मैं उसी हिसाब से काम कर रहा था। इसके बाद अचानक से नपाध्यक्ष व सीएमओ साहब ने काम रूकवा दिया। अब नपा द्वारा जो निर्देश दिए जाएंगे उसके आधार पर काम शुरू करूंगा। आशीष शिवहरे, ठेकेदार
7 से लोगो को परेशानी
नगर पालिका ने बिना प्लानिंग के नाली खुदवा कर डाल दी है। पिछले सात दिन से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मैंने इस संबंध में नगर पालिका प्रबंधन से बात की, परंतु कोई उचित जवाब नहीं दिया जा रहा है। यह नपा की लापरवाही है। विजय शर्मा, क्षेत्रीय पार्षद।
यह कहता है कानून
अभिभाषक संजीव बिलगैयां के अनुसार जब भी किसी तरह का निर्माण कार्य होता है तो वहां पर निर्माण एजेंसी अथवा ठेकेदार को साइन बोर्ड लगाना चाहिए जिसमें निर्माण की लागत, पूरा होने का समय आदि अंकित हो। इसके अलावा निर्माण कार्य से दूर साइन बोर्ड लगाए जाने चाहिए, जिस पर चेतावनी अंकित हो।
अगर ऐसा नहीं किया जा रहा है तो यह कानून का उल्लंघन है। इस लापरवाही के कारण अगर कोई हादसा होता है तो इसके लिए नपा जिम्मेदार होगी और पीड़ित व्यक्ति नगर पालिका के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के साथ-साथ क्षतिपूर्ति के लिए बावा ला सकता है।