SHIVPURI NEWS - झींगुरा हल्के में कागजों से विलोपित कुआं सरकारी रिकॉर्ड में मौजूद, 27 लाख में सेल

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के पटवारी हल्का झींगुरा में सरकारी कागजों में विलोपित हुआ सरकारी कुआं जांच में धरातल पर भी गायब हो गया है। इस सरकारी कुएं को कागजो में विलोपित कर कुँए सहित इसके पास वाली जमीन को भूमाफियाओ ने 27 लाख रुपए का बेच दिया। एक शिकायत के बाद इस विलोपित कुंए का मामला प्रकाश में आया और अब इस मामले की जांच शुरू हो चुकी है। मामला सिटी कोतवाली इस प्रकरण में मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है वही इस कुंए को नगर पालिका की एनओसी की दम पर बेचा गया था।

नगर पालिका की एनओसी बनाकर बेचा गया सरकार कुआं

नपा की फर्जी एनओसी बनाकर भू माफिया ने 27.60 लाख रु. कीमत का सरकारी कुआं बेच दिया है। कुए के एवज में बगल से लगी रीतेश अग्रवाल  की निजी जमीन कब्जा ली है। जब जमीन मालिक ने अगस्त 2024 में हुई रजिस्ट्री के दस्तावेज निकाले तो नपा की एनओसी देखकर दंग रह गए। नपा सीएमओ से शिकायत की तो पता चला कि एनओसी ही फर्जी है। खास बात यह है कि सरकारी कुआं को अपनी जमीन बताकर दूसरे व्यक्ति की जमीन पर कब्जा जमा लिया है। मामले की सिटी कोतवाली थाना में शिकायत की है।

सरकारी कुंए की 1870 वर्ग फीट जमीन बेच दी गई

सरकारी कुएं की 1870 वर्ग फीट जमीन 27.60 लाख रु. में बद्री धाकड़ की पत्नी सुशीला धाकड़ निवासी विवेकानंद कॉलोनी और सतीश अग्रवाल की पत्नी मंजू अग्रवाल निवासी पानी की टंकी शिवपुरी को बेची है। रीतेश के अनुसार हमने जब रजिस्ट्री की कॉपी निकलवाई तो उसमें नगर पालिका के नाम से 24 अप्रैल 2024 को जारी एनओसी मिली। यह एनओसी सरकारी कुआ की जारी हुई है। जबकि कब्जा हमारे सर्वे नंबर 5 पर किया है। मामले की सीएमओ से शिकायत की तो, पता चला कि एनओसी पूरी तरह से फर्जी है। सीएमओ ने एसडीएम को भी दस्तावेज भेजे हैं।

सीताराम गौड़ ने बनाई फर्जी एनओसी

शिवपुरी निवासी रितेश अग्रवाल का कहना है कि शिवपुरी शहर के झींगुरा में हमारी सर्वे नंबर 5 हमारी जमीन है। हमारी इस निजी जमीन से लगा सर्वे नंबर 4 रकबा 0.031 हेक्टेयर एक सरकारी कुआं के रूप में राजस्व रिकार्ड में दर्ज है। सरकारी कुआं की यह जमीन सीताराम गौड़ पुत्र मिंटूलाल गौड़ निवासी कमालगंज घोसीपुरा शिवपुरी ने नगर पालिका के फर्जी एनओसी के आधार पर दो महिलाओं को 8 अगस्त 2024 को रजिस्ट्री करा दी है।

राजस्व की रिकार्ड में कुआं दर्ज है

हल्का पटवारी आनंद यादव ने सर्वे नंबर वाली जगह कुएं मौजूद नहीं है, जबकि राजस्व रिकार्ड में कुआं दर्ज है।