SHIVPURI NEWS - स्कूल से घर लौट रही बच्ची पर सियार का हमला,25 टांके सिर में

Bhopal Samachar

पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के पडरा गांव में तीन बच्चों पर सोमवार को सियार ने हमला कर दिया। हमले में 6 साल की मासूम बच्ची के सिर में गंभीर चोट आई है। बच्ची के सिर में 25 टांके आए हैं। वहीं, अन्य दो बच्चों को भी चोट आई है, जिनका उपचार पिछोर के स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

स्कूल से घर लौटते वक्त हुई घटना

पडरा गांव के रहने वाले शोभा राम बाथम ने बताया कि उनकी 6 साल की बेटी रितिका अन्य बच्चों के साथ स्कूल से घर लौट रही थी। रास्ते में अचानक झाड़ियों से एक सियार निकल कर आया और बच्चों पर हमला कर दिया। उसने रितिका पर झपट्टा मारा जिससे वह लहूलुहान हो गई।

हमले में घायल अन्य दो बच्चे भी पिछोर अस्पताल में भर्ती हैं। डॉक्टर ने बताया कि उनकी चोट मामूली है, लेकिन रितिका की हालत गंभीर होने के कारण उसे शिवपुरी जिला अस्पताल रेफर किया गया है।