शिवुपरी। शिवपुरी जिले में पिछले 24 घंटे में 6 मौत होने की खबर मिली है। इसमें 5 मामले ऐसे ही जिसमें 5 मौतें प्रथम दृष्टया सुसाइड मानी जा रही है। इन मामलों में जहां 16 साल के नाबालिग ने फांसी के फंदे को अपने जन्मदिन वाले ही दिन गले लगा लिया। वही एक जेठ ने अपनी बहू के आत्महत्या के 24 घंटे बाद आत्महत्या की है। शिवपुरी फोरलेन पर बुधवार को हुए एक्सीडेंट में मृतक युवक के शव को सड़क से उठाने स्वीपर बुलाना पडा ।
बमरा में युवक पेड़ पर लटका मिला
शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम बमरा में एक 18 वर्षीय आदिवासी युवक का शव पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान छोटू उर्फ कन्हैया आदिवासी के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, छोटू पिछले 4-5 महीनों से अपने मामा के घर रहकर बटाई पर खेती कर रहा था। बुधवार को वह खेत में सिंचाई के लिए गया था। जब लंबे समय तक वह घर नहीं लौटा, तो उसके पिता कमल सिंह आदिवासी खेत की तरफ गए। वहां उन्हें अपने बेटे का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। सूचना मिलते ही पोहरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बुधवार की रात राहगीर को कुचला
शिवपुरी में बुधवार रात को एक सड़क हादसे में राहगीर की मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र के एनएच-46 बाईपास स्थित परमजीत होटल के पास बुधवार रात करीब 8 बजे किसी अज्ञात भारी वाहन ने राहगीर को टक्कर मार दी।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्वीपर की मदद से शव को हटवाया। मृतक के पास से गेहूं के आटे से भरी एक पॉलिथीन बरामद हुई, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वह आस-पास का ही निवासी था, जो पैदल आटा लेकर जा रहा था,फिलहाल खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नही हो सकी है।
एक परिवार में 2 सुसाइड
शिवपुरी में एक परिवार के दो सदस्यों ने अलग-अलग तरीकों से आत्महत्या कर ली। 20 वर्षीय पिंकी उर्फ प्रेमवती आदिवासी ने मायके में सल्फास खाकर जान दी, जबकि उसके जेठ पूरन आदिवासी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक दोनों ने पारिवारिक विवाद के चलते कदम उठाया है। पिंकी अपने पति वीर सिंह से झगड़े के बाद पोहरी थाना क्षेत्र के जाखनौद से अपने मायके झलवासा गांव चली गई थी। सोमवार को जब उसका पति और जेठ उसे लेने मायके पहुंचे, तो पिंकी ने ससुराल जाने से मना कर दिया। इसके बाद हुए विवाद में पिंकी ने सल्फास खा लिया,और उसकी मौत हो गई।
पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला शव
इस घटना के बाद बुधवार की सुबह पिंकी का जेठ पूरन, जो मेडिकल कॉलेज से अकेला बाइक से निकला था, रास्ते से लापता हो गया। बुधवार सुबह उसका शव पोहरी थाना क्षेत्र के परिच्छा गांव के तालाब किनारे एक पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला। पिंकी के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर केस दर्ज कराने की बात कही है। छर्च और पोहरी थाना पुलिस ने अलग-अलग मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
शहर की वर्मा कॉलोनी में ड्राइवर लटका मिला
शिवपुरी के वर्मा कॉलोनी में एक 47 वर्षीय व्यक्ति ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार देर शाम परिजनों ने मृतक को फंदे से उतारकर तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार वर्मा कॉलोनी निवासी जयप्रकाश धाकड़ (47) पेशे से ड्राइवर थे। दो साल पहले फतेहपुर में हुए एक गैस रिसाव ब्लास्ट में वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे के बाद से उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था और वे लगातार बीमार रहने लगे थे।
सिर में लगी थी गंभीर चोट
इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हुई थी और जयप्रकाश के सिर में भी गंभीर चोट लगी थी। घटना के बाद जयप्रकाश को लंबे समय तक ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था। कोतवाली पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर बुधवार को शव का पोस्टमॉर्टम करवाया।