पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के छर्च थाने के ग्राम झलमादा अपने मायके में प्रेमवती उम्र 21 साल पत्नी वीर सिंह आदिवासी ने जहर खा लिया। परिजन इलाज कराने जीएमसी हॉस्पिटल शिवपुरी लेकर पहुंचे।
डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि प्रेमवती की ससुराल पोहरी के जाखनौद गांव में है। प्रेमवती को लेने पति वीर सिंह झलमादा आया। किसी बात पर विवाद हुआ तो प्रेमवती ने जहर खा लिया। पुलिस ने पीएम कराकर मर्ग - कायम कर लिया है।