शिवपुरी। आज 1 जनवरी 2025 बुधवार का दिन है साल का प्रथम दिन और बार बुधवार अर्थात श्री गणेश का बार,श्रीगणेश का एक नाम प्रथम है क्यो की वह सभी देवो में अग्रणीय पूज्य देव है और साल की शिवपुरी समाचार डॉट कॉम की प्रथम खबर भी सकारात्मक है, शिवपुरी जिले के चौतरफा विकास की खबर है। नववर्ष 2025 शिवपुरी के लिए अति शुभ है।
शिवपुरी से मिट रहा है एक दाग, साक्षी होगा सन 2025
शिवपुरी जिला पर्यटक नगरी है इस पर हमेशा एक दाग रहता है कि जिले में रोजगार के लिए एक बड़ी फैक्ट्री नहीं है,लेकिन सन 2025 में अडानी ग्रुप की हथियारों की 2500 करोड़ की फैक्ट्री लगने की प्रक्रिया का श्रीगणेश हो रहा है,क्यों कि अडानी डिफेंस को हथियारों की फैक्ट्री लगाने के लिए शिवपुरी जिले में प्रशासन की तरफ से 500 बीघा जमीन आवंटित हो गई है।
क्षेत्रीय सांसद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर अडानी ग्रुप ने हथियार बनाने की यूनिट डालने शिवपुरी को चुना। प्रशासन ने भी उतनी ही तेजी से जमीन आवंटन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी। शिवपुरी कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने कोलारस तहसील के पाली गांव में 103 हेक्टेयर (500 बीघा) जमीन आवंटित औद्योगिक विकास निगम ग्वालियर को आवंटित कर दी है,साल 2025 में शिवपुरी जिले में एक बडी इकाई अडानी ग्रुप ने हथियार बनाने की की फैक्ट्री का काम शुरू हो जाऐगा।
2025 में माधव नेशनल पार्क मे आएगे 2 नए मेहमान
माधव नेशनल पार्क शिवपुरी में तीन टाइगर पहले ही लाकर बनाए जा चुके हैं। अब नए साल में दो और टाइगर लाए जा रहे हैं। फरवरी 2025 में एक मादा व एक नर टाइगर लगाने की कवायद चल रही है। पार्क की बाउंड्रीवाल का काम भी पूरा हो जाएगा। गजट नोटिफिकेशन के साथ माधव नेशनल पार्क शिवपुरी को टाइगर रिजर्व का दर्जा भी मिल जाएगा। टाइगर रिजर्व के लिए सामान्य वन मंडल की दो रेंज सतनवाड़ा व शिवपुरी को भी शामिल किया है।
परिच्छा और कालामढ़ में भी इंडस्ट्री स्थापित
औद्योगिक विकास निगम ग्वालियर को पोहरी तहसील के कालामढ़ और परिच्छा गांव में स्टेट हाइवे किनारे जमीन पहले से आवंटित है। विकास निगम अब यहां नए साल में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने जा रहा है। पोहरी तहसील के कालामढ़, परिच्छा अहीर और परिच्छा किरार में औद्योगिक क्षेत्र के लिए कंसल्टेंट नियुक्त कर दिया है। जल्द ही प्रोजेक्ट बन जाएगा और यहां हर तरह की औद्योगिक इकाई स्थापित की जाएंगी। स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।
आरओबी की सौगात, ट्रांसपोर्ट नगर भी चालू होगा, नर्सिंग कॉलेज बनेगा
पोहरी रोड पर फाटक की जगह नया आरओबी बन रहा है। नए साल में शहरवासियों को नए आरओबी की सौगात मिल जाएगी। बरसात से पहले आरओबी चालू होने की उम्मीद है। वहीं नए साल में नगर पालिका का ट्रांसपोर्ट नगर भी शुरू होने जा रहा है। कॉलेज के पीछे पीएम आवास बनकर आवंटित होंगे जिससे लोगों को राहत मिलेगी। कॉलेज के पास ही नर्सिंग कॉलेज बनेगा। नई बिल्डिंग में सीएम राइज स्कूल भी चालू हो जाएगा। आवंटित जमीन में हाउसिंग बोर्ड नई कॉलेज तैयार करेगा।
6 बांधों की श्रृंखला का काम चालू होगा
पार्वती-कूनो नदी पर 6 बांधों की सीरीज को माधवराव सिंधिया सिंचाई परियोजना का नाम दिया है। नए साल में बांधों का काम शुरू होगा। इसी पार्वती-काली सिंध-चंबल नदी जोड़ो परियोजना में शामिल कर लिया है। तीनों जिले में 600 गांवों में 2 लाख हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा। खोड़ के पास सनघटा सिंचाई परियोजना के तहत बांध का काम भी नए साल में चालू होने की उम्मीद है।
पाली गांव से राजस्थान की सीमा लगी, फोरलेन नेशनल हाईवे भी जुड़ा
कोलारस तहसील के पाली गांव में 500 बीघा जमीन आवंटित की है, है, उसके नजदीक से कोटा-कानपुर फोरलेन नेशनल हाईवे इवे लगा है। पाली गांव के नजदीक ही राजस्थान की सीमा लगी है। नेशनल हाईवे से राजस्थान और उत्तर प्रदेश के लिए सीधा रास्ता है। इसके अलावा आगरा मुंबई नेशनल हाईवे भी शिवपुरी जिले से होकर निकला है।