SHIVPURI NEWS - जिले के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा अनंतपुर किक्रेट टूर्नामेंट सीजन 2 का आयोजन

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा के ग्राम पंचायत अनंतपुर में होने जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 2 का आयोजन होने जा रहा है,यह टूर्नामेंट चिन्नास्वामी चिन्नास्वामी स्टेडियम में 6 जनवरी से प्रारंभ होगा,आयोजन कर्ता समिति ने इस टूर्नामेंट की तैयारियां शुरू कर दी है।

यह किक्रेट टूर्नामेंट स्व.ठाकुर श्री भागेन्द्र सिंह रघुवंशी की स्मृति में यह टूर्नामेंट 6 जनवरी को आयोजित होने जा रहा है इस टूर्नामेंट का उदघाटन मुख्य अतिथि हरिओम रघुवंशी  जिला मंत्री और मंडल अध्यक्ष लुकवासा द्वारा किया जायेगा। इस खेल के महाकुंभ में जो भी अपनी किक्रेट टीम के साथ दाखिला कराना चाहता हैं तो वह भी करा सकता हैं जिसका शुल्क केवल 1500 रुपये रखा गया हैं। जो भी इच्छुक हो वह अपना पंजीयन इस संपर्क सूत्र 7869148912,9131333483 पर करा सकता हैं।

जिसमें फाइनल 2 टीमों को चयन होने के बाद पहली विजेता टीम को इनाम के तोर पर 25 हजार रूपये की नगद राशि व एक बड़ी ट्रॉफी भी दी जायेगी। इसके अलावा रनर टीम को 11 हजार रूपये की नगद राशि के साथ ट्रॉफी भी दी जायेगी। इस खेल में कुछ नियम व शर्तें भी लागू की गई हैं जो कि इस प्रकार हैं :-

1.एक टीम के सभी खिलाड़ी एक ही पंचायत के होना अनिवार्य हैं एवं आधार कार्ड लागू होंगे।
2.सभी टीमों को समय पर आना अनिवार्य होगा।
3.प्रत्येक मैच 10—10 ओवर के होंगे,सेमीफाइनल 12 और फाइनल में 16 ओवर का खेला जायेगा।
4 अम्पायर का निर्णय अंतिम व सर्व मान्य होगा।
5.खेल के दौरान किसी खिलाड़ी को चोट आती हैं तो स्वयं जिम्मेदार होगा।
6.प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच दिया जाएगा,साथ ही मैन ऑफ द टूर्नामेंट  1000 और बेट।