शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के बामौरकला थाने में आज 2 लोगों पर शिवपुरी-गुना के स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कूट रचित पत्र बनाने को लेकर अपराध पंजीबद्ध किया है। बताया जा रहा है कि जावक क्रमांक DO1212018MoCDONER/2024 दिनांक 22 जुलाई 2024 का पत्र कूटरचित बनाया गया था। इस पत्र के माध्यम से राशन की दुकान देने की अनुशंसा की गई थी । वही इस नंबर के एक पत्र से एक शराब की दुकान को बंद करने की अनुसंशा की गई है।
पिछोर एसडीएम कार्यालय से पत्र क्रमांक म.प्र. क्र./विविध/एस.डी.ओ/33/2025 से बामौरकलां थाना को लिखा गया। इस पत्र में उल्लेख है कि माननीय ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया संचार एं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री, भारत सरकार नई दिल्ली के अर्ध शासकीय पत्र की कूटरचना करने वाले आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने बाबत
माननीय ज्योतिरादित्य मा० सिंधिया संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली के दो अर्ध शासकीय पत्र संजान में आये जिसमें से एक पत्र आबकारी निरीक्षक पिछोर द्वारा कार्यालय कलेक्टर जिला शिवपुरी से प्राप्त होना बताया गया है।
जिसमें एक अर्ध शासकीय पत्र में दारु का ठेका बंद कराये जाने एवं सौरभ ठेकेदार से दुकान वापस करवाये जाने का लेख है। जबकि दूसरे अर्धशासकीय पत्र को लोकपाल लोधी निवासी ग्राम नयागांव बिजरावन द्वारा समिति प्रबंधक प्रा० वनोपज सहकारी समिति लबारी खनियाधाना को शासकीय उचित मूल्य दिये जाने का अनुरोध अनुरोध किया है ।
उक्त दोनो अर्धशासकीय पत्रों में जावक क्रमांक एवं दिनांक एक ही अंकित है, जबकि विषयों में भिन्नता है। एक अर्ध शासकीय पत्र जो आबकारी निरीक्षक पिछोर को कार्यालय कलेक्टर महोदय जिला शिवपुरी की ओर से प्राप्त हुआ है, वह सही है। एवं जो पत्र लोकपाल के माध्यम से समिति प्रबंधक को प्राप्त हुआ है। वह संदिग्ध प्रतीत हुआ, जिस पर उक्त पत्र की जांच की गई। जांच में उक्त पत्र कूटरचित पाया गया है।
उक्त कूटरचित पत्र का उपयोग शासकीय लाभ लेने के लिये किया गया है। अतः उक्त अर्धशासकीय पत्र की कूटरचना करने वाले आरोपी करन सिंह लोधी निवासी नयागांव बिजरावन तहसील खनियाधाना और लोकपाल लोधी निवासी नयागांव बिजरावन तहसील खनियाधाना पर बामोर कला थाने में अपराध क्रमांक 0009/25 पर 318(4)338,336(3) बीएनस के तहत मामला दर्ज किया गया है।