भौंती। पिछोर अनु विभाग के भौंती कस्बे में बुधवार की रात एक युवक के साथ हुई मारपीट के मामले ने अगले दिन गुरुवार को इस कदर जोर पकड़ लिया कि युवक के परिजनों ने आक्रोशित होकर भौती थाने के सामने चक्का जाम कर दिया। इस दौरान तकरीबन साढ़े 3 घंटे से अधिक समय तक सिरसौद पिछोर मार्ग पर जाम लगा रहा।
इस वजह से न सिर्फ यात्री बस और चार पहिया वाहन घंटों जाम में फंसे रहे वरन राहगीरों को भी जाम में फंसकर खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। युवक के परिजन इस बात से खासे नाराज थे कि पुलिस ने जब एक दिन पहले उनके पुत्र के साथ मारपीट हुई थी तो पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।
लेकिन कुछ घंटे बाद पुलिस ने उस युवक की शिकायत पर उनके पुत्र के खिलाफ भी मारपीट की धाराओं में मामला क्यों दर्ज किया। कस्बे में घंटे जाम लग जाने से वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई और बाजार में व्यापारियों का कारोबार भी ठप रहा। आखिरकार पिछोर एसडीओपी के मौके पर पहुंच
जाने के बाद जब कार्रवाई का आश्वासन मिला तब कहीं युवक के परिजन जाम हटाने पर राजी हुए और यातायात बहाल हो सका।
युवकों के बीच हुई मारपीट में दोनों पर दर्ज हुआ मामला तो लगा दिया जाम भौती थाना क्षेत्र के मारपीट के इस मामले में बुधवार की रात करीब 8 बजे राहुल पटेल उम्र 35 साल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि के बृजेंद्र उर्फ मंझले राजा ने उसके साथ मारपीट की है। है। उसके बाद पुलिस ने बृजेंद्र के खिलाफ मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया था लेकिन इस घटना के करीब 2 घंटे बाद बृजेंद्र भी थाने पहुंच गया और राहुल पटेल के खिलाफ मारपीट की धाराओं में केस दर्ज करा दिया।
इस बात की जानकारी आज गुरुवार की सुबह जब राहुल को मिली ही उसके खिलाफ मारपीट की धाराओं में केस दर्ज हो गया है तो उसके परिजन और समाज के लोग नाराज होकर भौंती थाने के सामने जमा हो गए और पिछोर चंदेरी मार्ग पर जाम लगा दिया। यहां तकरीबन 3 घंटे से अधिक समय तक जाम लग रहा जिस वजह से पूरे मार्ग पर आवागमन घंटा अवरुद्ध रहा और लोग जाम में फंसे रहे।
20 किमी का चक्कर लगाकर निकले वाहन
भौती थाने के सामने गुरुवार की सुबह राहुल के परिजन और समाज के लोग जमा हो गए और गुस्साए लोगों ने थाने के सामने जाम लगाकर पूरे पिछोर चंदेरी मार्ग को ही अवरुद्ध कर दिया। इस दौरान तकरीबन साढ़े 3 घंटे तक लगे जाम में सैकड़ों वाहन फंसे रहे और वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। खास बात यह रही कि 3 घंटे से अधिक समय तक लगे इस जाम के कारण यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ी वहीं भौंती थाने के सामने ही कस्बे का मुख्य बाजार है और थाने के सामने घंटों जाम लगे रहने से व्यापारियों का कारोबार व व्यवसाय दिनभर ठप रहा। इस वजह से व्यापारियों को भी खामियाजा भुगतना पड़ा।