शिवपुरी। ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण के लिए सरकार ने अभी महज 3 करोड़ रुपए की राशि ही उपलब्ध कराई है और इसी से पहले फेस का काम हो रहा है। शेष 5 फेस का काम ट्रांसपोर्ट नगर में मौजूद भूखंड व दुकानों को बेचकर आए पैसे से होगा। पहले फेस का काम सितंबर 2024 में शुरू हुआ था और जून 2025 में यह काम पूरा हो जाएगा।
5 फेस में यह होगा काम
ट्रांसपोर्ट नगर में अभी पहले फेस में 60 दुकानों का निर्माण हो रहा है। इस फेस को पूरा होने के बाद जब इन सभी दुकानों की ई नीलामी हो जाएगी, उसके बाद इन दुकानों की नीलामी व भूखंडों को विक्रय करने के बाद जो राशि आएगी, उससे शेष 5 फेस के काम होंगे।
सभी भूखंडों व दुकानों की नीलामी की बेसिक कीमत 500 रुपए वर्ग फीट रखी गई है। शासन ने आगे के फेसो के काम के लिए कोई अलग से राशि नहीं दी है। आगे के फेसों में रोड, नाती, विद्युत पोल, रेन बसेरा, सुलभ शौचालय से लेकर अन्य काम शामिल है।
188 लोगों को आज आवंटित होंगे भूखंड
सोमवार को शहर के मानस भवन में 133 विस्थापित उद्योग व काम धंधा करने वाले लोगों को लॉटरी सिस्टम से ट्रांसपोर्ट नगर में भूखंड आवंटित करने का काम होगा। इसमें सभी 100 लोगों को ट्रांसपोर्ट नगर में 500 रुपए वर्ग फीट की दर से भूखंड दिए जाएंगे। अभी प्रत्येक छोटी इंडस्ट्री चलाने वाले को ट्रांसपोर्ट नगर में करीब 300 वर्ग फीट जगह का भूखंड मिलेगा। नगर पालिका का प्रयास है कि शहर के बीच से होकर जो 13 किमी की थीम रोड निकली है और उस रोड पर जो छोटी-बड़ी इंडस्ट्री है, वह सभी इस नए ट्रांसपोर्ट नगर में ही संचालित हों।
जून तक होगा पूरा
शहर के अंदर मौजूद सभी छोटी-बड़ी इंडस्ट्री आगामी समय में अब नए ट्रांसपोर्ट में ही संचालित होगी। अभी पहले फेस में 60 दुकानों का निर्माण किया जा रहा है। सोमवार को 100 दुकानदारों को भूखंड का आवंटन लॉटरी सिस्टम से कराया जाएगा। जून 2025 तक पहले फेस का काम पूरा हो जाएगा।
सतीश निगम, एई, नपा शिवपुरी