अमोला। शिवपुरी जिले अमोला थाना सीमा में आने वाले सिरसौद चौराहे पर एक शराब की दुकान की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की गई थी,शिकायतकर्ता का कहना था कि शराब की बिक्री तयशुदा रेटो से अधिक की जा रही है। वही शराब की रेटो की कोई रेट लिस्ट यहां चस्पा नहीं है। इस मामले की शिकायत पहले सिरसौद थाने मे की जब सुनवाई नहीं हुई तो सीएम हेल्पलाइन पर की गई थी।
सलैया पर निवास करने वाले अर्जुन लोधी ने बताया कि वह सिरसौद चौराहा पर स्थित शराब की दुकान पर शराब की बोतल खरीदने पहुंचे तो उसने तय शुदा रेटो से अधिक रेट की मांग की गई थी। अर्जुन लोधी ने बताया कि शराब की दुकान पर कोई रेट लिस्ट चस्पा नही थी और इस शराब की दुकान पर किसी ठेकेदार का नाम और लाइसेंस की फर्म अंकित नही था।
सिरसौद थाना पुलिस को दी जानकारी
अर्जुन लोधी ने बताया कि इस मामले की जानकारी अमोला थाना पुलिस को दी गई,लेकिन अमोला थाना पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। इसके बाद इस मामले को लेकर 181 पर शिकायत दर्ज कर दी की शराब की दुकान पर दाम अधिक लिए जा रहे है। इसके साथ ही युवक ने सिरसोद हाईवे पर उपस्थित शराब की दुकान में अधिक की मात्रा में बेची जा रही शराब और उसमें मिलावट भी की जा रही हैं।
यह शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर पेंडिंग थी और बार बार शिकायतकर्ता पर फोन आ रहे थे। शिकायत कर्ता का जबाब था कि संतोषजनक कार्यवाही नहीं हुई,लेकिन अर्जुन लोधी की शिकायत को बिना उसकी सहमति के क्लोज कर दिया गया।
अर्जुन लोधी ने बताया कि मेरी शिकायत को बिना मेरी सहमति के बंद कर दिया गया है। मैंने शिकायत शराब के अवैध रूप से अधिक मूल्य में मिलने और उसमें मिलावट करने वाले ठेकेदार की शिकायत दर्ज कराई थी और उक्त मदिरा की दुकान पर ना ही मुझे रेट लिस्ट दिखी और ना ही दुकान से संबंधित किसी भी प्रकार के दस्तावेज वहां नहीं दिखाई दिये।
अर्जुन लोधी ने बताया कि शिवपुरी में जो शराब की कीमत है उस शराब की कीमत यहां बहुत अधिक हैं,जब इसका भी विरोध मैंने दुकानदार से किया तो मुझे कहा गया कि अमोला थाना प्रभारी और आबकारी विभाग का हमारा कमीशन जाता है जिसके एवज में हम यह कार्य कर रहे हैं।