SHIVPURI NEWS - पत्रकार बन कर रहा है ब्लैकमेलिंग, 181 की 4 घंटे में जांच पूरी,पढिए मामला

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी सिटी कोतवाली पुलिस को एक अतिथि शिक्षक ने एक शिकायती आवेदन दिया है,इस आवेदन के अनुसार उन्हें एक पत्रकार फोन लगाकर पैसे को डिमांड कर रहा है। सिटी कोतवाली पुलिस ने इस मामले को जांच में लिया है। जिस मोबाइल नंबर से अतिथि शिक्षक से पैसा मांगा गया है अब वह मोबाइल बंद आ रहा है।

पढिए आवेदन: सशब्द प्रकाशित किया जा रहा है
श्रीमान नगर निरीक्षक महोदय,
पुलिस सिटी कोतवाली शिवपुरी

विषय :प्रार्थी को अनावश्यक रूप से परेशान कर प्रार्थी से बार बार 10.0000/- रू. मांगने और न देने पर प्रार्थी को पद से हटाने बाबत

महोदय,
उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन है कि प्रार्थी अवधेश धाकड पुत्र रंगीलाल वर्मा निवासी 27 नंबर कोठी के पास शिवपुरी म.प्र.। प्रार्थी पूर्व में लंगरपुर संकुल ठर्रा अंतर्गत अतिथि शिक्षक के रूप में पदस्थ रहा है।

यह कि प्रार्थी को दिनांक 17.01.2025 को मोबाईल नम्बर 9303526611 से लंगरपुर के माध्यमिक स्कूल के प्राचार्य रोहित भार्गव को फोन आया और कहा कि तुम्हारे यहां जो अतिथि है उससे 10000/-रू. दिलवाओ मैं पत्रकार बोल रहा हूँ उसने उसका रोहित शाक्य नाम बताया। जब मैंने उस उक्त नम्बर पर फोन कर संपर्क किया और पूछा कि मैं किस बात के पैसे दूं तो बोला मैं पत्रकार हूँ और प्रत्येक अतिथि से पैसे लेता हूँ यदि नहीं दिए तो मैं तुम्हें पद से पृथक करवा दूगां।

यह कि जब मैंने पैसे नहीं दिए तो उक्त मोबाईल धारक 9303526611 रोहित शाक्य ने मुझे दिनांक 18.01.2025 यानि दूसरे दिन अतिथि शिक्षक के पद से हटवा दिया। इस तरह प्रार्थी के साथ अमानवीय व्यवहार कर किया गया है।

अतः श्रीमान महोदय से निवेदन है कि उक्त मोबाइल धारक (रोहित शाक्य) मोबाईल नम्बर 9303526611 (ब्लैकमेलर) के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने की कृपा करें।

प्रार्थी अवधेश धाकड पुत्र श्री रंगीलाल वर्मा
निवासी- निवासी 27 नंबर कोठी के पास शिवपुरी म.प्र

यह बोले रोहित भार्गव
इस मामले में में शिवपुरी समाचार डॉट कॉम से बातचीत मे बताया कि किसी पत्रकार राहुल शाक्य का मेरे पास फोन आया था और उसने अतिथि शिक्षक अवधेश धाकड को हटाने की मांग की थी,मैंने उससे कहा था कि आप आपत्ति दर्ज करा दे।

स्कूल प्राचार्य रोहित भार्गव ने बताया कि उसने मुझे मेरे घर महल कॉलोनी के पास बुलाया और कहा कि अतिथि शिक्षक अवधेश धाकड को हटा दो। उससे मैंने पूछा कि आपको क्या परेशानी है तो उसने कहा कि मुझे इससे 10 हजार रुपए दिलवाओ,इसके बाद उसने कई बार मुझे कई बार फोन पर पैसे मांगें

सबसे खास बात,इस मामले में
अतिथि शिक्षक इस प्रकरण के बाद हटा दिया गया। अतिथि शिक्षक को वरिष्ठता के आधार पर हटाया गया है। इस मामले को लेकर किसी सिरनाम नाम के शिकायतकर्ता ने अतिथि शिक्षक की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर 18 जनवरी को की है और 18 जनवरी को ही शिक्षक को पद से हटा दिया गया। इस सीएम हेल्पलाइन की जांच कुछ ही घंटो में कर दी गई। यह एक जांच का विषय शिक्षा विभाग में हो सकता है इस प्रकरण में इस ब्लैकमेलिंग काण्ड शिक्षा विभाग के बडे स्तर पर अधिकारी भी जुडे है।