राजेंद्र बाथम@ सतनवाडा। शिवपुरी-ग्वालियर फोरलेन सड़क पर शहर से 15 किमी दूर सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के खेरे वाले हनुमान जी मंदिर पर 7 दिनों तक भक्त मंडल द्वारा भागवत कथा व राम नाम महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा था जिसके समापन पर रविवार को भंडारे का आयोजन किया गया।
जिसमें शहर सहित आसपास के गांव के 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में पहुंची भीड़ के कारण पुलिस को फोरलेन हाईवे को एक तरफ से बंद करने पड़ा और एक तरफ को वाहनों को निकाला गया।
शनिवार की सुबह से इस भंडारे को बनाने का क्रम शुरू हुआ। बताया जा रहा है इस भंडारे में मालपुआ बनाए गए थे इन मालपुआ को बनाने के लिए आटा 90 क्विंटल और 70 क्विंटल गुड,वही आलू की सब्जी में 72 क्विंटल आलू,और खीर प्रसादी में शक्कर 35 बोरी,70 क्विंटल से अधिक दूध और 10 बोरी चावल लगाए गए थे।
इस महा भंडारे को बनाने के लिए 20 प्रमुख हलवाई और उनके हेल्पर थे। भंडारे को बनाने के लिए 20 से अधिक भटी बनाई गई थी। इस विशाल भंडारे के लिए लगभग 70 गांवो के लोगों ने राशन और सामान दिया गया था।
रविवार को इस विशाल भंडारे का वितरण किया गया था। 160 क्विंटल मालपुए के घोल को तैयारी करने के लिए मिक्सर मशीन का सहारा लिया गया था। और खीर के वितरण करने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली का उपयोग किया। इस विशाल भंडारे में शिवपुरी शहर सहित नरवर और सतनवाड़ा सहित सुभाषपुरा के लगभग 1 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे,जहां बिठाकर इन लोगों का प्रसाद का वितरण किया था।
इस प्रसाद वितरण में लगभग 500 से अधिक युवाओं की टीम बनाई गई थी। सतनवाड़ा के खेरे वाले हनुमान मंदिर पर पिछले कई सालो से इस प्रकार का बडा 7 दिन का धार्मिक उत्सव का आयोजन किया जाता है। इसी प्रकार का विशाल भंडारा आयोजित किया जाता है।