शिवपुरी। आज 16 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय पनघटा की प्रवेश परीक्षा अभ्यार्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है।
शिवपुरी, 17 जनवरी 2025/ पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय पनघटा (नरवर) जिला शिवपुरी (मप्र) में सत्र 2025-26 में कक्षा 6 वीं प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी को जिले के समस्त विकास खंडों के कुल 16 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है।
कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने परीक्षा के आयोजन को लेकर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की भी ड्यूटी लगाई है। प्राचार्य रेपाला कृष्णा द्वारा बताया गया कि अभ्यर्थी अपने संबंधित परीक्षा केन्द्र पर प्रातः 10 बजे तक अनिवार्य रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज करायें।