SHIVPURI NEWS - पकडा गया ड्रग्स तस्कर,15 लाख की स्मैक जब्त

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। देहात थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मरघट खाना रोड स्थित पुलिया के पास से आरोपी कुलदीप उर्फ संदीप उपाध्याय को पकड़ा। आरोपी के पास से 74.30 ग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसकी कीमत बाजार में लगभग 15 लाख रुपए तक है।

थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नेश सिंह यादव के अनुसार, आरोपी ग्राम गोपालपुर का रहने वाला है और पिछले तीन वर्षों से स्मैक की तस्करी में संलिप्त है। जांच में सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ गुना जिले के चाचौड़ा थाने में भी स्मैक तस्करी का मामला दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार में शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जा सके और नशे के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जा सके।