शिवपुरी। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के सीहोर थाना सीमा में आने वाले गांव कांकर में एक अधेड की हत्या आपसी रंजिश को लेकर हो शनिवार हो गई थी,इस हत्या के विरोध में परिजनो और भीम आर्मी सहित आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओ ने 7 चक्काजाम करते हुए धरने पर बैठे गए। इस चक्काजाम के कारण पुलिस ने 18 लोगो पर मामला दर्ज कर लिया है,वही पुलिस अधीक्षक ने हत्या के आरोपियो पर दस दस हजार का इनाम घोषित कर दिया है।
इस पूरे हमले में मौत के आगोश में समाया राधाकृष्ण गुर्जर उम्र 50 साल निवासी कैखोदा व सतेंद्र पुत्र राधाकृष्ण गुर्जर उम्र 23 साल अपने रिश्वतेदार के घर मिलने आया था। कांकर के सरपंच भैया राजा का मृतक राधाकृश्ण मौसा है। पिता-पुत्र जब वहां बैठे हुए थे, तभी यह झगड़ा हो गया। इस पर वह दोनों बीच बचाव के लिए वहां पहुंचे, लेकिन आरोपितों ने दोनों को ही निशाना बना लिया। राधाकृष्ण की नरवर के सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि उसके बेटे के सिर में 22 टांके आए हैं और पैर में बड़ा फैक्चर है।
7 घंटे ट्रैफिक जाम रखा
घटना के दूसरे दिन रविवार को मृतक परिवार व समाज के लोग नरवर में इकट्ठा हो गए। पहले अस्पताल, फिर मंडी के सामने ट्रैफिक जाम किया। सुबह 10 बजे से शाम 4:30 बजे तक ट्रैफिक जाम रखा। जाम लगने वालों की मांग थी कि कांकर व फूलपुर में शासकीय भूमि से कब्जा हटाया जाए। सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण तोड़ने, एसआई को निलंबित करने और शस्त्र लाइसेंस निलंबित करने और पीड़ित परिवार की सुरक्षा मुहैया कराने की मांग रखी। पुलिस के आश्वासन पर ट्रैफिक जाम खत्म कर दिया।
मौसा की हत्या के मामले मे 18 लोगो पर मामला दर्ज
इस हत्याकांड में सीहोर थाना पुलिस ने आरोपित शिवम पुत्र दरशथ राजावत, राजवीर, माखन, शिवराज, निहाल सिंह पुत्रगण रूप सिंह राजावत, मोहर, नाहर सिंह पुत्रगण कोमल सिंह राजावत, सतेन्द्र पुत्र नवाव सिंह राजावत, धर्मेन्द्र पुत्र अशोक सिंह राजावत, दिलीप पुत्र अशोक सिंह राजावत, सतेन्द्र पुत्र रामेश्वर राजावत, हीरेन्द्र, हरेन्द्र पुत्रगण दशरथराजावत, राहुल, छोटू उर्फ अतुल पुत्रगण माखन राजावत, मोहित पुत्र राजवीर राजावत, रमन पुत्र शिवराज राजावत, रिकू उर्फ कन्हैयालाल पुत्र ओमप्रकाश तिवारी निवासीगण ग्राम कांकर के खिलाफ हत्या और विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। साथ ही एसपी ने सभी आरोपितों के खिलाफ 10-10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया है।
घर आए मेहमान की हत्या, 14 साल पुरानी रंजिश
बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों की जमीनें पास-पास में ही हैं। इसमें बड़े स्तर पर सरकारी जमीन पर भी कब्जा किया गया है। इसी सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर देनों पक्षों के बीच में वर्ष 2010-11 से संघर्ष चला आ रहा है। वर्ष 2011 में राजावत परिवार ने गुर्जर परिवार के एक युवक को गोली मार दी थी। इसके बाद राजावत परिवार के एक युवक में गोली लगी, जिसमें वर्तमान सरंपच राजा भैय्या सहित अन्य लोगों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है।
राजावत सरंपची का चुनाव हार गया था
इसी क्रम में वर्ष 2022 में जब पंचायत चुनाव हुए तो एक तरफ से राजा भैय्या गुर्जर मैदान में थे तो दूसरी और माखन राजावत चुनाव लड़ रहे थे। राजा भैय्या के चुनाव जीतने के बाद राजावत परिवार इसे अपनी इज्जत खराब होना मानने लगा। ऐसे में वह किसी न किसी तरह गुर्जर परिवार को अपनी ताकत का अहसास कराने की फिराक में रहने लगा।
इसी क्रम में शनिवार को हुए विवाद में पूरे परिवार ने इस जघन्य घटनाक्रम को अंजाम दे दिया। राजा भैय्या का कहना है कि मूल रूप से राजावत परिवार उससे अववत रखता है और कल का विवाद उन्होंने उसी की हत्या करने के लिए किया था,परंतु वह किस्मत से बच गया। सरपंच राजा भैय्या ने आशंका जाहिर की है कि उक्त परिवार निकट भविष्य में उसकी हत्या कर सकता है।