शिवपुरी। जिला खेल परिसर में मध्यप्रदेश लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा शिवपुरी एवं खेल और युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आज प्रतियोगिता का पहला मैच पुलिस लाईन एवं आई.टी.आई. के मध्य खेला गया, जिसमें पुलिस लाईन के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया।
पुलिस लाईन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 202 रन बनाए। जिसमें दीपक तिवारी ने मात्र 20 गेंदों की आतिशी पारी खेली जिसमें 10 छक्के, 02 चौके की सहायता से 74 रन बनाए। वही, मानवेन्द्र गुर्जर के 40 रन, विकास चौहान ने 38 रनों का योगदान दिया। आई.टी.आई. की ओर से गेंदबाजी करते हुए शिव कुमार, ऋषि व विकास ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।
202 रनों का पीछा करने उतरी आई.टी.आई की पूरी टीम मात्र 71 रनों पर सिमट गई। जिसमें सर्वाधिक आशीष ने 27 रनों का योगदान दिया। पुलिस लाइन की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए दीपक तिवारी, शोभाराम, मधुर ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। और यह मैच पुलिस लाईन ने 131 रनों से जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया।
इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दीपक तिवारी को 74 रन व 02 विकेट लेने पर दिया गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जिला लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री हिम्मत सिंह सोमवार व गिरीश मिश्रा मामा व आई.टी.आई. के प्राचार्य नीरज गुप्ता, सद्दाम ने पुरस्कार प्रदान किया।
मैच के समापन पर जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, डॉ. के.के.खरे, जिला लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री हिम्मत सिंह सोमवार व लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के संरक्षक श्री गिरीश मिश्रा, श्री बलवंत सिंह परिहार, श्री दिनेश गोखे, श्री कमल सिंह बाथम,यूथ कोऑर्डिनेटर खेल विभाग, रहे।, दोनों मैचों के अंपायर श्री अभिषेक, श्री अर्पित रघुवंशी, रहे। आज का पहला मैच जिला कोषालय व कलेक्टर एकादश तथा दूसरा मैच ख्ेाल विभाग और पर्यटन विभाग के मध्य खेला जायेगा।