राजेंद्र बाथम सतनवाडा। ग्वालियर फोरलेन हाईवे पर सतनवाड़ा में पुराने खेरे वाले हनुमान मंदिर पर नौ कुंडीय महायज्ञ चल रहा है। इस यज्ञ में रामलीला का भी मंचन किया जा रहा,इसी क्रम में प्राचीन खेरे वाले हनुमान जी मंदिर पर भक्तों का सैलाब प्रतिदिन उमड़ रहा है, आसपास के ग्रामों से लगभग 2 से 3 किलोमीटर दूर से भक्तगण डीजे के साथ जमीन लुढ़कर अथवा लेटकर दंडवत प्रणाम करते हुए खेरे वाले हनुमान जी के मंदिर पर पहुंच रहे हैं एवं ऊपर पहाड़ियां पर परेवा छाज वाले सिद्ध बाबा के भी दर्शन कर रहे हैं।
खेरे वाले हनुमान जी मंदिर पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी मेला लगा हुआ है। पुलिस प्रशासन भी अपनी व्यवस्था संभाले हुए,कल 12 जनवरी को महायज्ञ का समापन के बाद में विशाल भंडारा भी है इस भंडारे में हजारों लाखों लोगों के आने की संभावना है। और भंडारे का प्रसाद बनाना आज से ही चालू हो गया, इस भंडारे में प्रसाद में मालपुआ का गोल गिट्टी सीमेंट मिक्सर मशीनों से बनाया जा रहा है।