SHIVPURI NEWS - जिले की 1.15 लाख लाडलियों की प्रोत्साहन राशि का भुगतान UNIPAY से होगा

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में 1.15 लाख बालिकाओं को लाडली लक्ष्मी योजना में छात्रवृत्ति व प्रोत्साहन राशि के रूप में योजना का लाभ दिया जा रहा है। अभी तक इस प्रोत्साहन राशि को लाडली लक्ष्मी को देने के लिए ट्रेजरी में बिल लगाए जाते थे। लेकिन महिला बाल विकास अब नए साल 2025 से मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत पंजीकृत पात्र बालिकाओं को छात्रवृत्ति एवं प्रोत्साहन राशि का भुगतान यूनिपे से किया जाएगा।

यह व्यवस्था लागू होने से अब छात्रवृत्ति एवं प्रोत्साहन राशि का भुगतान बालिका के खाते में सीधे यूनिपे से हो सकेगा। भुगतान का एसएमएस भी मोबाइल पर पहुंचेगा। इस तरह भुगतान की प्रक्रिया अब पहले से अधिक सटीक रहेगी।

जानकारी के मुताबिक लाडली लक्ष्मी योजना के तहत बालिकाओं को कक्षा 6, 9, 11 व 12 में छात्रवृत्ति और स्नातक सहित 21 साल की उम्र में भुगतान किया जाता है। शिवपुरी जिले में 1 लाख 15 हजार बालिकाएं योजना में शामिल किया है। इन बालिकाओं को छात्रवृत्ति और प्रोत्साहन राशि के भुगतान की प्रक्रिया ट्रेजरी में बिल लगाकर की जा रही है।

प्रदेश सरकार अब बालिकाओं को भुगतान की प्रक्रिया यूनिपे के जरिए शुरू करने जा रही है। नए साल 2025 में भुगतान के लिए जनवरी से सभी बालिकाओं का ई-केवाईसी कराया जाएगा।

इस प्रकार दी जाती है प्रोत्साहन राशि

कक्षा 6 में 2 हजार रु., कक्षा 9 में 4 हजार और कक्षा 11 व 12 में आने पर बालिकाओं को 6-6 हजार रु. की छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाता है। वहीं स्नातक के दो वर्षीय पाठ्यक्रम में बालिका को 25 हजार रु. की छात्रवृत्ति का भुगतान है। 21 साल की उम्र होने पर 1 लाख रु. का एकमुश्त प्रोत्साहन राशि का भुगतान होता है। । यह सभी भुगतान अब यूनिपे के जरिए होंगे।

बैंक खाता, आधार लिंक व डीबीटी इनेबिल्ड जरूरी

प्रत्येक बालिका का बैंक खाता, आधार लिंग एवं डीबीटी इनेबिल्ड होना जरूरी है। समग्र आईडी के जरिए ई-केवायसी कराया जाएगा। इस तरह बालिका को छात्रवृत्ति सीधे यूनिपे से खाते में जारी होगी। पोर्टल का संचालन एमपीएसईडीसी द्वारा किया जाएगा। पोर्टल से सारी प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी।

बिल की झंझट खत्म पहले से आसान होगी

 शिवपुरी जिले में 1.15 लाख बालिकाओं को योजना का लाभ दिया जा रहा है। अभी तक छात्रवृत्ति व प्रोत्साहन राशि के भुगतान के लिए ट्रेजरी में बिल लगाने पड़ते थे। लेकिन अब यूनिपे से भुगतान प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है, जो पहले से आसान होगी। इसके लिए इसी महीने ई-केवाईसी कराए जाएंगे। देवेंद्र सुंदरियाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला शिवपुरी