SHIVPURI NEWS - गुरुकुदवाया में दिन दहाड़े किसान के घर से 11 लाख की चोरी, जांच जारी

Bhopal Samachar

पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के मायापुर थाना सीमा में आने वाले एक किसान   के घर से दिनदहाड़े चोर 5 लाख 95 हजार रुपए नकद व सोने-चांदी के जेवरात चुराकर ले गए। किसान की सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना तो कर लिया, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कायमी करेंगे।

गुरुकुदवाया गांव में निवास करने वाले किसान रामदयाल धाकड़ उम्र 65 बीते रोज खेत पर खराब पड़ी मोटर को देखने के लिए घर से गया था और उसकी पत्नी व बेटी खेत पर ही थे। मकान में ताला लगा हुआ था। परिवार के लोग जब लौटकर घर आए तो कमरे में पूरा सामान बिखरा पड़ा हुआ था और बक्से के अंदर से एक बॉक्स में रखे 5 लाख 95 हजार रुपए नकद, 4 तोला सोन के जेवरात व साढ़े तीन किलो चांदी के आभूषण गायब मिले।

किसान ने घर से चोरी गए जेवर व नकदी मिलाकर करीब 11 लाख की चोरी होना बताया है। घटना के बाद किसान रामदयाल रोते हुए पुलिस थाना मायापुर पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने इतनी बड़ी चोरी होने के बाद भी एफआईआर न करते हुए जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर किसान को चलता कर दिया। किसान रामदयाल धाकड़ ने बताया कि घर में चोरी रखी हुई थी,वह कुछ दिन पूर्व ही अपनी फसल बेचकर प्राप्त की थी।  

जांचकर करेंगे कार्रवाई
बीते रोज हमारे पास एक किसान आया था। उसने चोरी की घटना होना बताई थी। मैंने बीट प्रभारी को मौके पर जांच पड़ताल के लिए भेजा था। हम जांच के बाद मामले में कार्रवाई करेंगे।
नीतू सिंह, प्रभारी, मायापुर।