दोनों आरोपी पिता-पुत्र हैं। बेटे द्वारा लूटे जेवर को बिकवाने में सहयोग कर पिता अजय जैन सजा का भागी बन बैठा। शासन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक शिवकांत कुलश्रेष्ठ ने की।
अभियोजन के अनुसार राघवेंद्र नगर पुरानी शिवपुरी निवासी किरन गुप्ता पत्नी विजय गुप्ता की 11 सितंबर 2018 की रात किसी ने गला रेतकर हत्या कर दी थी। व्यापारी विजय गुप्ता बेटे शिवम गुप्ता के संग घर पहुंचे तो पत्नी को मृत हालत में खून से लथपथ पड़ी पाया। शरीर से सोने की अंगूठी, चैन, चूडियां, टॉक्स व अलमारी से भी सोने-चांदी के जेवर और कैश गायब था।
पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार किया। विवेचना के बाद कोर्ट में चालान पेश किया। कोर्ट ने अभियोजन के तकों से सहमत होते हुए आरोपी बेटे अनमोल जैन को आजीवन कैद और गहने बिकवाने में सहयोगी पिता अजय जैन को दस साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। किरन हत्याकांड में अन्य आरोपी आकाश रघुवंशी पुत्र चंद्रेश रघुवंशी फरार है।